image: Thunderstorm in bageshwar

पहाड़ में बर्फबारी के बाद आसमानी बिजली का कहर, 16 छात्र और 3 शिक्षक झुलसे

उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। पहाड़ में आसमानी बिजली ने कहर बरपाया है।
Jan 23 2019 4:01PM, Writer:आदिशा

एक तो बर्फबारी, ऊपर से बर्फबारी और अब आसमानी बिजली का कहर...उत्तराखंड में जगह जगह लोग शीतलहर से परेशान हैं। मौसम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। इस बीच बागेश्वर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से जूनियर हाईस्कूल जेठाईं के 16 छात्र, 3 शिक्षक और परिचारक झुलस गए।बताया जा रहा है कि कई लोगों के शरीर पर फफोले बन आए हैं। आकाशीय बिजली गिरने से स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। हड़कंप मचा तो शिक्षकों ने फोन कर अभिभावकों को स्कूल में बुलाया। कुछ बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भी ले जाया गया। आपको बता दें कि राजकीय जूनियर हाईस्कूल जेठाईं बागेश्वर जिले के कांडा तहसील में स्थित है। यहां स्कूल में कक्षाएं चल रही थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोपहर करीब दो बजे कक्षाएं चल रही थी। आगे पढ़िए…

यह भी पढें - देवभूमि में बर्फबारी से सैकड़ों गांवों के रास्ते बंद, कई जगह 10 साल बाद गिरी बर्फ
दोपहर दो बजे के करीब आसमान में जोर की आवाज गूंजी। बताया जा रहा है कि बिजली कड़कने की आवाज और चमक इतनी खतरनाक थी कि कुछ देर के लिए शिक्षकों और छात्रों के आंख और कान ने काम करना बंद कर दिया। इसके बाद तो मौके पर ही हड़कंप मच गया। होश आने पर देखा तो 16 विद्यार्थियों के बदन में फफोले तथा लाल रंग के चकत्ते निकलने लगे। आकाशीय बिजली की चिंगारी से शिक्षकों भी झुलस गए। शिक्षकों ने इसके बाद घटना की जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी। डीएम रंजना राजगुरु का कहना है कि आकाशीय बिजली से विद्यालय के पीछे लगे एक टावर को नुकसान हुआ है। सभी बच्चे अब सही हैं। डीएम ने बताया कि, इस संबंध में सीएमओ को निर्देश दिये गये हैं कि वो बच्चों के घर-घर जाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करें। इस मामले को गंभीरता से लिया जाये।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home