image: DM DEEPAK RAWAT VIDEO VIRAL RAID

Video: DM दीपक रावत की छापेमारी से दफ्तर में मचा हड़कंप, मौके पर कर्मचारी ही नदारद..देखिए

बिजली घर से गायब रहने वाले कर्मचारी को डीएम में जमकर लताड़ लगाई। डीएम दीपक रावत बिजली घर का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
Feb 11 2019 12:52PM, Writer:कोमल

हरिद्वार के तेज तर्रार डीएम दीपक रावत अपनी अलग कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। हरिद्वार की व्यवस्था सुधारने में उनका खास योगदान है। वो कभी भी कहीं भी औचक निरीक्षण के लिए पहुंच जाते हैं, यही वजह है कि लापरवाह कर्मचारी उनसे डरे रहते हैं। इस बार डीएम दीपक रावत एक बिजली घर में छापा मारने पहुंच गए। वहां जाकर पता चला कि जिस कर्मचारी की बिजली घर में ड्यूटी है, वो वहां से नदारद है। डीएम ने लाइनमैन को तुरंत फोन कर दिया, उससे सामान्य नागरिक बनकर बात की, और बिजली लाइन ठीक करने को कहा, लेकिन कर्मचारी मौके पर पहुंचने में आनाकानी करने लगा। यहां हम आपको डीएम दीपक रावत का वीडियो दिखा रहे हैं, जिसमें आप साफ सुन सकते हैं कि बिजली कर्मचारी ना आने के लिए कैसे-कैसे बहाने बना रहा है। सूबे के सरकारी कर्मचारी अपनी ड्यूटी को गंभीरता से नहीं लेते। डीएम को इस संबंध में लंबे वक्त से शिकायतें मिल रही थीं।

यह भी पढें - डीएम दीपक रावत की छापेमारी से जिम में मचा हड़कंप, मौके पर हुए बड़े खुलासे
नाइट ड्यूटी पर होने के बावजूद कर्मचारी बिजली घर में मौजूद नहीं रहते थे। शिकायतें बढ़ने लगीं तो डीएम दीपक रावत रात के वक्त अचानक बिजली घर पहुंच गए। मौके पर पहुंच कर पता चला कि कर्मचारी ड्यूटी से फिर गायब है। ये पता चलते ही डीएम ने कर्मचारी की फोन पर जमकर क्लास ली, और उसे ड्यूटी ना करने के लिए लताड़ लगाई। इस दौरान उन्होंने वहां रखी फाइलें चेक कीं, जिनमें गलतियां पाई गईं। डीएम दीपक रावत की कार्रवाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, उन्हें इस काम के लिए खूब वाहवाही भी मिल रही है।

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home