image: chain loot in khateema cctv footage

उत्तराखंड में दिन-दहाड़े गुंडागर्दी..महिला के गले से चेन छीनकर भागे बदमाश..देखिए वीडियो

उत्तराखंड के खटीमा में बदमाशों ने दिन दहाड़े महिला के गले से चेन खींच ली, घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है...
May 29 2019 6:49PM, Writer:कोमल

एक वक्त था जब पहाड़ में महिलाएं बेखौफ होकर घर से बाहर निकला करती थीं। उन्हें लूट-चोरी का डर नहीं होता था, वो खुद को सुरक्षित महसूस किया करती थीं। पर अब ये बातें गुजरे दौर की हो चुकी हैं। पहाड़ की सड़कों पर अब बदमाशों का राज चल रहा है, मामला ऊधमसिंहनगर के खटीमा का है, जहां बाइक सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया। चेन स्नेचिंग की वारदात के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है, पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए हैं क्योंकि वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। अब दबाव में आई पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। ये वारदात करीब दो सप्ताह पहले हुई। क्षेत्र में रहने वाली एक महिला मुख्य बाजार चौराहे से गुजर रही थी, कि तभी दो बाइक सवार बदमाश महिला के करीब से गुजरे। इसी बीच बाइक चला रहे बदमाश ने झट से महिला के गले में पड़ी चेन खींच ली। पीड़ित महिला ने इस बारे में पुलिस को अब तक शिकायत नहीं दी है। आगे देखिए वीडियो

चेन स्नेचिंग का ये वीडियो रौंगटे खड़े कर देने वाला है, सोशल मीडिया पर जिसने भी ये वीडियो देखा वो सन्न रह गया। हर कोई यही पूछ रहा है कि कभी शांत माने जाने वाले पहाड़ में दिन दहाड़े लूट और चोरी की वारदातें बढ़ रही है, लेकिन पुलिस क्या कर रही है। महिलाओं को घर से बाहर निकलने में डर लगने लगा है, उनके इस डर का जिम्मेदार कौन है। बहरहाल दो हफ्ते पुराने इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस पीड़ित महिला को ढूंढ रही है, ताकि मामले में लिखित शिकायत दर्ज की जा सके। चेन स्नेचिंग करने वाले बदमाश भी पुलिस के रडार पर हैं, पुलिस उनकी शिनाख्त कराने की कोशिश कर रही है, ताकि उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home