image: prakash pant last massage to uttarakhand

Video: देवभूमि के नाम प्रकाश पंत का संदेश..20 अप्रैल को कहा था..‘जल्द आपके बीच आऊंगा’

प्रकाश पंत ने प्रदेशवासियों से जल्द वापस लौटने का वादा किया था, पर वो वादा निभा नहीं सके...ये है उनका संदेश...देखिए
Jun 6 2019 3:13PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत सबको रुलाकर चले गए। उनके निधन से पहाड़ का हर वाशिंदा शोक में डूबा है, वो उन नेताओं में से थे जिन्होंने अपने काम से...अपनी शांत छवि से जनता का दिल जीता, उनके दिलों पर राज किया...जाते-जाते भी प्रकाश पंत प्रदेशवासियों के लिए अपना संदेश छोड़ गए। उन्होंने अपने वेब पेज http://prakashpantbjp.com/ पर प्रदेशवासियों को आखिरी बार संबोधित किया था। इस पेज पर शेयर वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि प्रकाश पंत बेहद बीमार थे, उनके होंठों पर हमेशा खिली रहने वाली मुस्कान भी गायब थी। वीडियो के जरिए उन्होंने उत्तराखंड के हर वाशिंदे को धन्यवाद दिया। वीडियो संदेश के जरिए स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की पीड़ा भी उन्होंने जाहिर की थी। 20 अप्रैल को दिए इस वीडियो संदेश में उन्होंने कहा था कि पिछले एक महीने से मैं जिस शारीरिक कष्ट से गुजरा हूं, आपके आशीर्वाद से मुझे उससे जूझने की शक्ति मिली। जनता के आशीर्वाद से मुझे संबल मिला। उन्होंने क्षेत्र की जनता से वादा किया था कि मैं अब दोगुनी ऊर्जा के साथ आप लोगों की सेवा करने के लिए तत्पर हूं। आपके आशीर्वाद से..आपकी सेवा के लिए मैं जल्द ही आप लोगों के बीच उपस्थित होऊंगा। आपने कठिन वक्त में मेरा साथ दिया, उसके लिए मैं आपका हृदय से अभिनंदन करता हूं…

वित्त मंत्री के इस वीडियो ने जनता को उम्मीद दी थी कि वो जल्द ही ठीक होकर वापस लौट आएंगे, अपने किए वादे को पूरा करेंगे पर अफसोस की ऐसा हो ना सका। प्रकाश पंत सबको रुलाकर चले गए। बता दें कि उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत कैंसर से जूझ रहे थे। कुछ दिन तक उनका इलाज दिल्ली के राजीव गांधी अस्पताल में चला, बाद में वो इलाज के लिए अमेरिका चले गए थे, जहां यूनिवर्सिटी ऑफ टैक्सास के अस्पताल में प्रकाश पंत का निधन हो गया। उनके निधन से हर उत्तराखंडवासी स्तब्ध है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे...देखिए वीडियो

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home