उत्तराखंड में मौसम बढ़ाएगा मुश्किलें..अगले 36 घंटे 9 जिलों के लोग सावधान रहें
मौसम विभाग ने अगले 36 घंटों के दौरान प्रदेश में तेज बारिश-ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की है...
Jun 20 2019 11:52AM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड में मौसम हर दिन बदल रहा है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बादल छाए हैं, कई जगह बारिश भी हुई, जिसके बाद मौसम खुशगवार हो गया है। बारिश ने गर्मी से परेशान लोगों को राहत दी है। देहरादून में भी मौसम खुशगवार बना हुआ है, यहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम के लिहाज से आने वाले 36 घंटे प्रदेश के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होने वाले हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश में ओलावृष्टि और तूफान आने की चेतावनी जारी की है। पहाड़ी इलाकों के लिए आने वाले कुछ घंटे बेहद मुश्किल भरे रहने वाले हैं। यहां तेज बारिश होने के साथ ही ओलावृष्टि हो सकती है। मैदानी क्षेत्रों में भी लोगों को मौसम की मार झेलनी पड़ेगी। हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, रुद्रपुर समेत दूसरे मैदानी क्षेत्रों में तेज आंधी-तूफान लोगों की मुश्किलें बढ़ाएगा। ये तो हुई शहरी जिलों की बात, अब जरा पहाडी़ जिलों के बारे में भी जामन लीजिए...
यह भी पढें - पहाड़ में इज्जत बचाने के लिए चलती कार से कूदी छात्रा..पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी!
मौसम में आए इस बदलाव का असर हेमकुंड साहिब में भी दिखा, जहां मंगलवार शाम को बर्फबारी हुई। ऐसा मौका 20 साल बाद आया है जबकि जून के महीने में यहां बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के बाद हेमकुंड साहिब में एक इंच तक और नई बर्फ जम गई है। प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार को ही बारिश शुरू हो गई। वहीं टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी, और पिथौरागढ़ में ओले गिरने के साथ ही तेज बौछारें पड़ने की चेतावनी जारी की गई है। पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश से मुश्किलें बढ़ेंगी तो वहीं मैदानों में तेज आंधी-तूफान चलने की संभावना है। धूल भरी आंधी से लोगों की परेशानी बढ़ेगी। चारधाम यात्रा पर भी इसका असर दिखेगा, क्योंकि चारों धामों में तेज बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग की तरफ से जारी चेतावनी को शासन ने गंभीरता से लिया है। आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।