देवभूमि को बधाई..28 जून को उत्तराखंड में होगा 'कोस्ट गार्ड भर्ती सेंटर' का शिलान्यास
जिस दिन का बेसब्री से इंतजार था, वो अब पास ही है। कल यानि 28 जून को दून के कुआंवाला में कोस्टगार्ड के भर्ती सेंटर का शिलान्यास होगा...जानिए कोस्टगार्ड भर्ती सेंटर की खास बातें...
Jun 27 2019 4:36PM, Writer:ईशान
उत्तराखंड सैन्य बहुल प्रदेश है। सेना का हिस्सा बनने के लिए यहां के युवा किस कदर जुनूनी हैं, ये देखना हो तो सेना भर्ती रैली देख आईए, जहां हजारों युवा सैनिक बनने के लिए कतार में खड़े दिखते हैं। प्रदेश के इन युवाओं के पास अब केवल सेना ही नहीं बल्कि भारतीय तटरक्षक बल में भर्ती होने का ऑप्शन भी होगा। केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में बनने वाले कोस्ट गार्ड के छठवें भर्ती सेंटर को मंजूरी दे दी है। अच्छी बात ये है कि ये सेंटर कहां खुलेगा और कब खुलेगा ये भी तय हो गया है। कोस्ट गार्ड का भर्ती सेंटर देहरादून के कुआंवाला में खुलेगा, जिस पर 42 करोड़ की लागत आएगी। राज्य सरकार ने इसके शिलान्यास की तारीख भी तय कर दी है। 5 बीघा जमीन में तैयार होने वाले इस सेंटर का शिलान्यास शुक्रवार 28 जून को होगा। सुबह 11 बजे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भर्ती सेंटर का शुभारंभ करेंगे। ये प्रदेश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, जिसका फायदा यहां के हजारो बेरोजगार युवाओं को मिलेगा।
यह भी पढें - उत्तराखंड के जनरल बिपिन रावत रिटायर होंगे..ये चेहरा बन सकता है अगला आर्मी चीफ
देशसेवा का जज्बा उत्तराखंड के युवाओं में कूट-कूटकर भरा है, यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड राज्य को सैन्यधाम बनाने की बात कही थी। राज्य सरकार लंबे वक्त से उत्तराखंड में कोस्ट गार्ड का भर्ती सेंटर खुलवाने के लिए प्रयासरत थी। इस प्रयास में सफलता भी मिली और केंद्र सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। हाल ही में डीजी कोस्टगार्ड श्री राजेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री से भेंट कर इसका अनुमति पत्र सौंपा था। कोस्ट गार्ड भर्ती सेंटर के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 42 करोड़ की धनराशि मिली है। जिसमें से 17 करोड़ रुपये जमीन की खरीद के लिए और 25 करोड़ रुपये भवन निर्माण के लिए मिले हैं। डेढ़ साल के भीतर ये भर्ती केन्द्र बनकर तैयार हो जायेगा। भर्ती सेंटर खुलने के बाद राज्य के युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। आपको बता दें कि भारतीय तटरक्षक बल एक मल्टी-मिशन संगठन है जो कि समुद्र में साल भर अपनी गतिविधियों का संचालन करता है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हाल ही में कोस्टगार्ड भर्ती सेंटर खुलने की जानकारी अपने फेसबुक पेज पर शेयर की थी। उन्होंने कहा कि ‘उत्तराखण्ड में कोस्टगार्ड भर्ती सेंटर खुलने से यहां के युवाओं को कोस्टगार्ड में रोजगार के अच्छे अवसर मिलेंगे। ये उत्तराखण्ड का सौभाग्य है कि कोस्टगार्ड भर्ती केन्द्र उत्तराखण्ड में बन रहा है। इस भर्ती सेंटर का फायदा केवल उत्तराखंड ही नहीं बल्कि हिमाचल और हरियाणा जैसे प्रदेशों के युवाओं को भी मिलेगा।
यह भी पढें - देवभूमि को संवारने के लिए साथ में आए ये दिग्गज...शुरू हो गया है महाअभियान
यहां आप राष्ट्रीय हितों की रक्षा में सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। कोस्टगार्ड का जीवन कठोर परिश्रम, दक्षता, जोखिम व साहसिक कारनामों से भरा होता है। दुनिया भर में भ्रमण का अवसर मिलता है। देश-रक्षा में योगदान का आत्मिक संतोष भी मिलता है। बेहतर वेतन व अन्य सुविधाओं के साथ बहुमुखी कैरियर, कोस्टगार्ड से बाहर सामान्य नागरिक जीवन में मिलना कठिन है। ‘‘उत्तराखण्ड में कोस्टगार्ड भर्ती सेंटर खुलने से यहां के युवाओं को कोस्टगार्ड में रोजगार के अच्छे अवसर मिलेंगे। उत्तराखण्ड सैन्य प्रदेश है। प्रधानमंत्री जी ने उत्तराखण्ड को सैन्य धाम के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया है। यह उत्तराखण्ड का सौभाग्य है कि कोस्टगार्ड भर्ती केन्द्र उत्तराखण्ड में बन रहा है। विगत में रैबार कार्यक्रम में डीजी कोस्टगार्ड श्री राजेन्द्र सिंह ने उत्तराखण्ड में कोस्टगार्ड भर्ती केन्द्र खोलने का प्रस्ताव दिया था।’’ - CM त्रिवेंद्र सिंह रावत