देहरादून में दो समुदायों के बीच मारपीट-हंगामा...बाजार बंद, पुलिस ने सूझबूझ से शांत कराया मामला
देहरादून से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि नारेबाजी को लेकर यहां दो समुदायों के बीच मारपीट हुई।
Jul 5 2019 2:20PM, Writer:आदिशा
खबर है कि देहरादून में नारेबाजी को लेकर दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए। तारीफ पुलिस की भी करनी होगी, जिसने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचने का काम किया और मामले को शांत करा दिया। एहतियाती तौर पर आसपास की दुकानें और बाजार बंद करवा दिए गए हैं। खबर के मुताबिक इनामुल्लाह बिल्डिंग के पास का बाजार बंद करा दिया गया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक ये मामला तबरेज हत्याकांड और दिल्ली में हिंदू मंदिर तोड़ने से जुड़ा है। आज सुबह एक समुदाय के लोग गांधी पार्क के सामने प्रदर्शन के बाद वापस लौट रहे थे। इसी दौरान दूसरे समुदाय के लोग वहां से गुजर रहे थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों समुदायों के बीच नारेबाजी हुई और मामला बढ़ गया। हालात तो यहां तक पहुंच गए कि कुछ युवाओं के बीत मारपीट हो गई। वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को इस बात की खबर की और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने लोगों को हटाकर मामला शांत किया।
जाम के हालात बने
1
/
बताया जा रहा है कि इस दौरान हालात बिगड़े और जाम की स्थिति बन गई। फिलहाल पुलिस फोर्स मौके पर तैनात है और सूझबूझ से मामला शांत कराया गया है।
मामला शांत, शांति बनाए रखें
2
/
हमारी भी आपसे अपील है कि देहरादून सुख-चैन का शहर है, यहां शांति बनाएं रखें।