image: land slide in badrinath high way

बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन से आफत, मुश्किल में फंसे करीब 1 हजार यात्री..देखिए वीडियो

शुक्रवार को हुई आफत की बारिश से बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया। लामबगड़ में सड़क के दोनों तरफ सैकड़ों गाड़ियां फंसी हुई हैं।
Jul 13 2019 2:27PM, Writer:कोमल नेगी

हर साल चारधाम यात्रा को लेकर शासन-प्रशासन तगड़े इंतजाम करने की बात कहता है, हर चुनौती से निपटने का दावा करता है, लेकिन बारिश का दौर शुरू होते ही इन दावों की पोल भी खुल जाती है। इस बार भी ऐसा ही हुआ है। चमोली में बारिश की वजह से कोहराम मचा है। बदरीनाथ आने-जाने वाले करीब एक हजार यात्री रास्ते में फंसे हुए हैं। शुक्रवार को चमोली में भारी बारिश की वजह से बदरीनाथ यात्रा मार्ग बंद हो गया। लामबगड़ में भूस्खलन हुआ है। मलबा सड़क पर जमा है। उधर पीपलकोटि में भी हाल खराब हैं। पीपलकोटि में एक बस मलबे के बीच फंसी है, उसका वीडियो भी आगे देखिए। जिस वजह से गाड़ियों की आवाजाही बंद है। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लगी है। लोग जाम खुलने का इंतजार कर रहे हैं। एहतियात बरतते हुए पुलिस ने हाईवे के दोनों तरफ गाड़ियों के आने-जाने पर रोक लगा दी है। हालांकि प्रशासन की तरफ से यात्रियों को राहत पहुंचाने के तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं।हालात शायद और खराब हो जाते, लेकिन रास्ते में फंसे यात्रियों को रुकवाने के लिए चमोली प्रशासन ने बेहतर इंतजाम किए हैं। बदरीनाथ की तरफ जा रहे करीब 6 सौ तीर्थयात्रियों को गोविंदघाट गुरुद्वारे और पांडुकेश्वर के होटलों में रुकवाया गया है। आगे पढ़िए

यह भी पढें - देवभूमि को गाली देने वाले विधायक का एक और वीडियो वायरल, देखिए और जानिए इसका सच
इसके अलावा 200 श्रद्धालुओं को बदरीनाथ में ही रोका गया है, ये लोग बदरीनाथ से वापस लौटने का इंतजार कर रहे हैं। रास्ता खोलने के लिए निर्माणदायी संस्था काम में जुटी हुई है, लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते काम में रुकावट पैदा हो रही है। पीपलकोटि में भी हाल खराब हैं, ये वीडियो देखिए

बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर पीपलकोटी के पास मलबे में फंसी बस वीडियो: जितेंद्र पंवार (कर्णप्रयाग)

Posted by Dankaram on Friday, July 12, 2019

लामबगड़ के पास रास्ता बंद है। जब तक मलबा नहीं हटेगा, तब तक स्थिति साफ नहीं हो पाएगी। उम्मीद है शनिवार को मलबा हटा दिया जाएगा। रास्ता ठीक होगा, तब ही यात्रियों को बदरीनाथ से रवाना किया जाएगा, ताकि वो सुरक्षित अपने घर लौट सकें। आपको बता दें कि लामबगड़ भूस्खलन जोन है, जो कि बदरीनाथ हाईवे पर है। चारधाम यात्रा के दौरान यहां अक्सर सड़क पर मलबा जमा हो जाता है। इस वक्त भी स्लाइडिंग जोन के ट्रीटमेंट का काम जारी है। बदरीनाथ में फंसे करीब एक हजार यात्री इस वक्त रास्ता खुलने का इंतजार कर रहे हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home