image: TEACHERS ALLEGEDLY BEAT STUDENT IN CHAMPAWAT

पहाड़ में शिक्षकों ने पीट-पीटकर छात्र की टांग तोड़ दी, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

उत्तराखंड में सरकारी स्कूल के दो शिक्षकों पर छात्र को पीटने के गंभीर आरोप लगे हैं...पढ़ें पूरी खबर
Jul 30 2019 1:10PM, Writer:कोमल नेगी

गुरु को हमारे समाज में भगवान का दर्जा दिया जाता है, पर चंपावत में गुरुजी ने एक बच्चे के साथ जो किया, वो सुनकर आप भी अपने बच्चे को स्कूल भेजने से डरने लगेंगे। आरोप है कि यहां सरकारी स्कूल के दो शिक्षकों ने एक छात्र को इतनी बेरहमी से पीटा की बच्चे के पांव की हड्डी टूट गई। बच्चा 9वीं में पढ़ता है, फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। बच्चे के परिजनों ने इस मामले में थाने में तहरीर दी है। मामला कन्यूड़ा के राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय का है। जहां दो शिक्षकों पर छात्र को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक बीती 24 जुलाई को 9वीं में पढ़ने वाले छात्र ठाकुर सिंह का अपनी कक्षा की छात्रा से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। छात्रा की बहन ने झगड़े की शिकायत शिक्षकों से कर दी। आगे पढ़िए

यह भी पढें - ऋषिकेश में कांच का लक्ष्मण झूला पुल, जानिए इसकी हाईटेक खूबियां
छात्र का आरोप है कि बीती 25 जुलाई को जब वो स्कूल गया तो स्कूल के दो शिक्षकों ने उसे सजा दी, उससे उठक-बैठक कराई और जमकर पीटा भी। पिटाई से छात्र के पैर में चोट लग गई। परिजन उसे अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टरों ने कहा कि पैर की हड्डी टूट गई है। छात्र के परिजनों ने आरोपी शिक्षकों के खिलाफ तामली थाने में तहरीर दी है। पर फिलहाल मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। वहीं इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि छात्र के पिता ने उन्हें फोन पर अपशब्द कहे और धमकी भी दी। जबकि छात्र के पिता ने इन आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रशासन मामले को दबाने में लगा है, इसीलिए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बजाय हम पर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं। फिलहाल मामला पुलिस के पास है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home