image: UP POLICE JAWAN SHOT IN UTTARAKHAND

उत्तराखंड में यूपी पुलिस के जवान की हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से भूना

यूपी पुलिस के जवान की उत्तराखंड में गोली मार कर हत्या कर दी गई...आप भी पढ़ें पूरी खबर
Aug 14 2019 12:20PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर में गजब हो गया। यहां यूपी पुलिस के एक सिपाही की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक सिपाही की पहचान मयंक सिंह के रूप में हुई है। वो रामपुर जिले के चंदेला गांव का रहने वाला था। पुलिस हत्या की वजह आपसी रंजिश बता रही है। पुलिस जांच में पता चला है कि मृतक सिपाही का कुछ लोगों के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जमीन के टुकड़े को लेकर हुई तनातनी ही हत्याकांड की वजह बनी। घटना बुधवार की है। यूपी पुलिस का सिपाही मयंक सिंह अपने 5 दोस्तों संग गदरपुर आया हुआ था। सभी दोस्त अनहोनी से बेखबर थे। इसी बीच सभी का खाना खाने का प्लान बना और मयंक अपने साथियों संग खालसा ढाबे में पहुंच गया। बदमाश भी इसी मौके की तलाश में थे। आगे पढ़िए

यह भी पढें - पहाड़ का बाहुबली..कुत्ते को बचाने के लिए गुलदार से भिड़ा युवक, मौत के मुंह से खींच लाया
बताया जा रहा है कि सभी खाना खा ही रहे थे कि कुछ ही देर बाद दो बाइक सवार बदमाश ढाबे पर पहुंचे और मयंक पर गोलियां बरसा दी। ये सब अचानक हुआ, इसीलिए मयंक को संभलने का मौका तक नहीं मिल पाया। लहूलुहान कांस्टेबल वहीं गिर पड़ा, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कांस्टेबल की हत्या की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में ले लिया। सिपाही मयंक की ड्यूटी इस वक्त पीलीभीत जिले के माधोटांडा थाने में थी। ऊधमसिंहनगर पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह जमीन विवाद है। जमीन विवाद की वजह से सिपाही मयंक की हत्या की गई। आरोपी बदमाश हत्याकांड को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। वो सिपाही के परिचित थे और उसे मौत के घाट उतारने का मौका देख रहे थे। गदरपुर में मौका मिलते ही बदमाशों ने कांस्टेबल की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस की तहकीकात जारी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home