उत्तराखंड के 8 जिलों में तबाही ला सकती है बारिश, अगले दो दिन बेहद सावधान रहें
बारिश की वजह से उत्तराखंड के हर हिस्से में हाहाकार मचा है, 19 अगस्त बारिश का कहर यूं ही जारी रहेगा...
Aug 17 2019 12:28PM, Writer:कोमल नेगी
मानसून इस बार बारिश के साथ ही तबाही भी साथ लेकर आया। देश के कई राज्य इस वक्त भारी बारिश के चलते बाढ़ से जूझ रहे हैं। केरल से लेकर उत्तराखंड तक तबाही मची है। बारिश की वजह से हुए हादसों में सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, हजारों लोग बेघर हो गए। उनके पास रहने को छत तक नहीं रही। केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के लोग बाढ़ से जूझ रहे हैं। उत्तराखंड में भी जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोग भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि बस किसी तरह बारिश का ये दौर थम जाए, ताकि उनकी जिंदगी पटरी पर लौट सके। प्रदेश में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। गांव के गांव तबाह हो गए हैं। पहाड़ी इलाकों में बारिश की वजह से भूस्खलन हो रहा है। सड़कें ढह गई है। उधर मौसम विभाग ने एक बार फिर से अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड के 8 जिलों में आज तेज बारिश होगी। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। टिहरी, पौड़ी, देहरादून, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में भारी बारिश होने की संभावना है। लोग संभलकर रहें। उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में 19 अगस्त तक भारी बारिश होगी।
यह भी पढें - ऋषिकेश के पास गहरी खाई में गिरी कार, किशोरी की मौत, 5 लोग गंभीर रूप से घायल
बादल फटने की वजह से पहाड़ी इलाकों में भारी तबाही हुई है। नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। लोग अपनी जान खतरे में डाल कर नदी पार कर रहे हैं। गढ़वाल से लेकर कुमांऊ तक बारिश से तबाही के निशान साफ देखे जा सकते हैं। मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल बारिश का दौर रुकने नहीं वाला। बारिश की वजह से चारधाम यात्रा बुरी तरह प्रभावित हुई है। बदरीनाथ हाईवे बार-बार बंद हो रहा है, जिस वजह से यात्री परेशान हैं। लंगासु, बद्रीनाथ, बांसवाड़ा में भूस्खलन हुआ है। बदरीनाथ के पास स्थित माणा गांव में बोल्डर गिरने की वजह से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया। सड़कें टूट जाने की वजह से गांवों का एक-दूसरे से संपर्क टूट गया है। गांवों में अखबार, सब्जियां और जरूरत का सामान नहीं पहुंच पा रहा। कुल मिलाकर हर तरफ बस तबाही की तस्वीरें देखने को मिल रही हैं।