image: dhangari nala update car fallen

उत्तराखंड: उफनते नाले में बही कार, पति-पत्नी की लाश बरामद, अकेली रह गई मासूम बच्ची

पति -पत्नी उस उफनते नाले में बह गए और मासूम सी बच्ची सुहानी अब दुनिया में अकेली रह गई...पढ़िए पूरी खबर..वीडियो भी देखिए
Aug 20 2019 4:46PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड के धनगढ़ी नाले में बहे दंपति के शव हादसे के दूसरे दिन कोसी नदी से बरामद किए गए। रविवार को हुए इस दर्दनाक हादसे में कुल तीन लोगों की मौत हो गई है। हादसे में मरने वाली दो महिलाएं सगी बहनें थीं। दोनों बहनों का परिवार दिल्ली के कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने आया था, पर ये ट्रिप दोनों के लिए आखिरी ट्रिप साबित हुई। हादसे में शिखा गर्ग, रचना केडिया और रचना के पति विकास केडिया की मौत हो गई। शिखा की लाश हादसे के कुछ ही घंटे बाद बरामद कर ली गई थी, लेकिन रचना और विकास की लाश नहीं मिल पाई थी। घटना के दूसरे दिन दंपति की लाश कोसी नदी से बरामद हुई। जिस जगह से रचना और विकास की लाश मिली है, वो जगह धनगड़ी नाले से 8 और 12 किलोमीटर दूर है। पूरा मामला क्या है आगे पढ़िए। वीडियो भी देखिए

यह भी पढें - उत्तराखंड: बेटे को बचाने की कोशिश में गई मां की जान, बेटे की आंखों के सामने तोड़ा दम
रविवार को दिल्ली के रहने वाले विकास केडिया अपनी पत्नी रचना, बेटी सुहानी अपने साढू भाई सुधीर गर्ग और उनकी पत्नी शिखा गर्ग के साथ कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने आए थे। साथ में बेटा अर्पित और रिश्तेदार की बेटी वान्या भी थी। सभी पर्यटक इनोवा कार से मरचूला स्थित रिजॉर्ट में जा रहे थे, इसी दौरान ड्राइवर ने कार को धनगढ़ी नाले में उतार दिया। बहाव तेज था, जिस वजह से कार बहती चली गई। आस-पास के लोगों ने कार में सवार बच्चों और ड्राइवर की जान बचा ली। पर विकास केडिया, रचना केडिया और शिखा गर्ग नाले में बहते चले गए। शिखा गर्ग की लाश रविवार को ही मिल गई थी, जबकि रचना और विकास की लाश सोमवार को कोसी नदी से बरामद हुई। विकास केडिया का दिल्ली में एक्सपोर्ट का कारोबार था। पुलिस ने मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए हैं। मृतकों का अंतिम संस्कार दिल्ली में किया जाएगा।

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home