उत्तराखंड से इस वक्त से सबसे बड़ी खबर, उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश
उत्तराखंड से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश होने की खबर है।
Aug 21 2019 12:40PM, Writer:आदिशा
उत्तराखंड में एक तरफ मौसम की वजह से हाहाकार मचा है और दूसरी तरफ मलबे में जिंदगियां समा रही हैं। हाल ही में उत्तरकाशी में जो कुछ भी हुआ है, उससे हर कोई स्तब्ध है। भयानक बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 15 लोगों की मौत की खबर है। इस बीच एक दुखद खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत का सामान पहुंचाने जा रहा एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से ये बड़ी खबर आ रही है। हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे- पायलट, को पायलट और एक एसडीआरएफ़ का जवान था। क्रैश हुआ हैलिकॉप्टर हैरिटेज एविएशन कंपनी का था जिसे राहत और बचाव कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि बिजली के तारों में उलझकर ये हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है। फिलहाल मौके पर हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
आप सबसे पहले एएनआई का ये ट्वीट देख लीजिए।