देहरादून में 6 सितंबर को रोजगार मेला, सीधे इंटरव्यू के जरिए भर्ती..जानिए खास बातें
उत्तराखंड में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। 6 सितंबर को देहरादून में रोजगार मेला लग रहा है। पढ़िए पूरी डिटेल्स
Sep 3 2019 5:40PM, Writer:आदिशा
उत्तराखंड में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। 6 सितंबर को देहरादून में रोजगार मेला लग रहा है। इसी रोदगार मेले में आपको लगे हाथों नौकरी भी मिल सकती है। खबर क्या है पहले ये भी जान लीजिए...देहरादून में कौशल विकास और सेवायोजन विभाग की तरफ से 6 सितंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान 650 युवाओं को तुरंत ही इंटरव्यू के दौरान नौकरी दी जाएगी। इस आयोजन से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि देहरादून के सर्वे चौक के पास मॉडल करियर सेंटर, क्षेत्रीय सेवायोजन ऑफिस में सुबह 10 बजे से रोजगार मेले की शुरुआत होगी। इस दौरान करीब 650 पदों पर भर्तियां होनी हैं। ये भर्तियां सीधे इंटरव्यू के जरिये होंगी। इस दौरान अलग अलग कंपनियों में सिक्योरिटी गार्ड, डिलिवरी ब्वॉय, सुपरवाइजर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, एग्जीक्यूटिव अफसर, इलेक्ट्रीशियन और ऑपरेटर असिस्टेंट जैसे कई पदों के लिए युवाओं का सलेक्शन किया जाएगा। एक बार फिर से आपको बता दें कि 6 सितंबर सुबह 10 बजे से ये रोदगार मेला शुरू होगा। अब एक और खास बात आपको बता देते हैं कि अगर आप भी इस मेले में शामिल होकर नौकरी हासिल करना चाहते हैं तो रोजगार ऑफिस में आपका नाम रजिस्टर होना चाहिए। अपने मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट फोटो, आईडी प्रूफ लेकर जरूर आएं।
यह भी पढ़ें - ऋषिकेश में बीच सड़क पर स्कूल बस ने फैलाई दहशत, बाल-बाल बची 36 बच्चों की जिंदगी