image: earthquake in chamoli

चमोली जिले में आधी रात के बाद भूकंप से दहशत, घरों से बाहर निकले लोग

उत्तराखंड के चमोली जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। बीती रात यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए । पढ़िए पूरी खबर
Sep 12 2019 11:45AM, Writer:KOMAL

उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद जगह जगह कोहराम मचा हुआ है। प्राकृतिक आपदाएं लगातार बढ़ रही हैं और इन सबके बीच चमोली जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि चमोली जिले में बीती रात भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। खबर है कि आधी रात के बाद करीब दो बजकर 22 मिनट पर यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 आंकी गई है। लोग घरों के भीतर सो रहे थे और अचानक आए भूकंक की वजह से घरों से बाहर निकल आए। इसके बाद लोगों ने सुरक्षित स्थान की तरफ दौड़ लगा दी। भूकंप का केन्द्र चमोली ही बताया जा रहा है। आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि भूकंप से किसी नुकसान की खबर नहीं है। आपको बता दें चमोली जिला भूकंप के लिहाज से अतिसंवेदनशील माना जाता है। ये भूकंप के जोन 5 में है। 1999 में आए भूकंप वने यहां तबाही मचा दी थी। उस विभीषिका में इस जिले में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें - धन्य है पहाड़ की ये जांबाज बेटी, सेना में अफसर बनी..कश्मीर में मिली पहली पोस्टिंग


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home