image: Deception of getting suppressed gold, two lakh cheats

उत्तराखंड: जमीन में दबी दौलत के लालच में लुटा परिवार, तांत्रिक ने लगाया लाखों का चूना

परिवार ने गढ़ा हुआ सोना और जमीन पाने के लालच में 2 लाख रुपये गंवा दिए, आरोपी तांत्रिक अब पुलिस की गिरफ्त में है...
Sep 17 2019 4:06PM, Writer:Komal

प्रकृति ने इंसान की जरूरतें पूरी करने के लिए हर साधन मुहैया कराए हैं, पर इंसान के लालच की कोई सीमा नहीं। इसी लालच का फायदा उठाकर शातिर अपराधी लोगों को को लूटते हैं, उन्हें अपना शिकार बनाते हैं। गदरपुर के एक परिवार के साथ भी ऐसा ही हुआ। परिवार के लालच का फायदा उठाकर एक तांत्रिक ने उनसे 2 लाख से ज्यादा की रकम हड़प ली। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से 1 लाख 80 हजार की नकदी भी मिली है। पूरा मामला भी जान लें। सरोवरनगर निवासी हरपाल सिंह ने 5 सितंबर को गदरपुर थाने में सरदार उर्फ मिथुन सरदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया कि मिथुन सरदार कुछ दिन पहले उसके घर तांत्रिक बनकर आया था। आरोपी ने कहा कि वो परिवार को खूब सारा गढ़ा हुआ सोना दिलाएगा, साथ ही जमीन-जायजाद का मालिक बना देगा। पर इसके लिए एक पूजा करानी होगी।

यह भी पढ़ें - गौरवशाली पल: उत्तराखंड के किसान पर बनी फिल्म ऑस्कर के लिए नॉंंमिनेट
परिवार तांत्रिक के चंगुल में फंस गया। आरोपी ने कहा कि ये विशेष पूजा बैलपड़ाव के जंगल में होगी। आरोपी ने परिवार से पूजा के नाम पर 2 लाख 2 हजार रुपये भी ले लिए। पैसे मिलते ही मिथुन सरदार चंपत हो गया। पीड़ित परिवार उसे ढूंढता रहा, उससे संपर्क करने की कोशिश करता रहा, पर तांत्रिक मिला नहीं। बाद में आरोपी का फोन भी बंद आने लगा। तांत्रिक के ना मिलने पर हरपाल को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ। तब उसने आरोपी के खिलाफ गदरपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। रविवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 1 लाख 80 हजार की नकदी मिली है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा में केस दर्ज कर लिया है, मामले की जांच जारी है। हमारी आपसे अपील है कि तांत्रिक-जालसाजों के चक्कर में ना फंसे। गढ़ा हुआ धन, सोना, खजाना मिलने के लालच में अपनी गाढ़ी कमाई ना गंवाएं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home