image: Cbi caught senior manager taking bribe of 50 thousand rupees

देहरादून में बैंक मैनेजर ने 50 हजार में बेच दिया ईमान, CBI ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

बैंक ऑफ बड़ौदा का सीनियर मैनेजर 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया, सीबीआई की टीम ने आरोपी के घर पर भी छापा मारा...
Sep 22 2019 2:05PM, Writer:komal

देहरादून में बैंक ऑफ बड़ौदा के सीनियर मैनेजर ने 50 हजार रुपये में अपना ईमान बेच दिया। सीबीआई ने आरोपी मैनेजर को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। सीबीआई ने उससे रिश्वत की रकम भी बरामद की है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई की टीम ने उसके आईएसबीटी स्थित घर की भी तलाशी ली। आरोपी का नाम जुनैद खान है, वो बैंक ऑफ बड़ौदा में सीनियर मैनेजर, रिकवरी के पद पर है। आरोपी प्रभावशाली पद पर था, बैंक से अच्छी तनख्वाह पा रहा था, पर ऊपर की कमाई का लोभ उसे ले डूबा। आरोपी ने रिश्वत की रकम बैंक की बजाय एस्ले हॉल के पास स्थित बाजार में मंगवाई, ताकि कोई उस पर शक ना कर सके, पर ये चाल कामयाब नहीं हुई। रकम पकड़ते ही आरोपी सीबीआई के चंगुल में फंस गया। गिरफ्तारी के वक्त आरोपी जुनैद अपनी पत्नी को अस्पताल लेकर आया हुआ था।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के गोपेश्वर में दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिरी मैक्स..3 लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक आरोपी बैंक मैनेजर एक फर्म मालिक से बिल के भुगतान के एवज में 50 प्रतिशत कमीशन मांग रहा था। शिकायतकर्ता अमित वीर सिंह दून कंसल्टेंसी के मालिक हैं। वो इंदिरानगर शाखा में रिकवरी का काम देखते हैं। अमितवीर सिंह के करीब 8 लाख रुपये के बिल स्वीकृत होने थे। आरोप है कि बिल स्वीकृत करने के एवज में बैंक का सीनियर मैनेजर जुनैद खान उसने 50 परसेंट बतौर कमीशन मांग रहा था। हाल ही में फर्म के खाते में भुगतान के 7 लाख 98 हजार रुपये आए थे। भुगतान के बाद आरोपी जुनैद फर्म के मालिक पर कमीशन देने का दबाव बना रहा था। पीड़ित ने इसकी शिकायत सीबीआई से कर दी। शिकायत मिलते ही एक ट्रैप टीम का गठन किया गया। शनिवार को जब मैनेजर जुनैद खान फर्म मालिक से 50 हजार रुपये लेने एस्ले हॉल के पास आया तो सीबीआई की टीम ने उसे धर दबोचा। सीबीआई की टीम ने जुनैद खान के घर पर भी छापा मारा। देर सात तक सीबीआई की छानबीन जारी थी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home