image: earthquake in camoli district

उत्तराखंड: चमोली जिले में भूकंप से दहशत, घरों से बाहर निकले लोग

एक बार फिर से उत्तराखंड के चमोली जिले में भूकंप से दहशत फैल गई। बीती शाम करीब 6.57 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए।
Oct 2 2019 8:34AM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड प्राकृतिक आपदाओं के लिहाज से बेहद ही संवेदनशील राज्य है। बार बार इस राज्य के लिए वैज्ञानिकों के द्वारा चेतावनी जारी की गई है। कई बार भूगर्भ वैज्ञानिकों ने ये भी जानकारी दी है कि उत्तराखंड कभी भी बड़े भूकंप का शिकार हो सकता है। इसका संकेत ये छोटे छोटे भूकंप साबित हो रहे हैं। इस बीच एक और चिंता की बात ये है कि बीती शाम उत्तराखंड के चमोली जिले में भूकंप से दहशत फैल गई। बीती शाम 6: 57 बजे के करीब यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भारतीय मौसम विभाग ने मीडिया को जानकारी दी है कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई है। खास बात ये है कि भूकंप का केन्द्र भी चमोली ही रहा । बताया गया कि जमीन के 10 किलोमीटर नीचे ही भूकंप का केन्द्र था। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है लेकिन आपको ये बता दें कि भूकंप की दृष्टि से चमोली जिला जोन पांच में आता है। यानी यूं समझ लीजिए कि भूकंप के लिहाज से चमोली जिला सबसे ज्यादा संवेदनशील हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड पुलिस की हेड कांस्टेबल शालू को बधाई, इंग्लैंड में हुई जूडो चैंपियनशिप में जीता ब्रॉंज


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home