BREAKING: रुद्रप्रयाग जिले में सतेराखाल के पास कार दुर्घटनाग्रस्त, देखिए तस्वीरें
सतेराखाल के नजदीक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। साफ तौर पर पीएमजीएसवाई विभाग की लापरवाही भी यहां नजर आ रही है। देखिए हादसे की तस्वीरें
Oct 2 2019 3:27PM, Writer:आदिशा
पीएमजीएसवाई विभाग की लापरवाही के चलते आज थलासू के पास से 1 एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत इस बात की रही कि इहादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। जिस जगह पर ये हादसा हुआ है वहां पर पिछले 2 महीने पहले सड़क के नीचे के भाग का पुस्ता ढह गया था, जिस कारण यह स्थान जानलेवा बना हुआ है। इस जगह से अभी भी लगातार गाड़ियों का संचालन होता है लेकिन विभाग के कान में बिल्कुल भी जूं नहीं रेंग रही है। जिस कारण आज यहां पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। शुक्र है किसी भी प्रकार के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों व सामाजिक कार्यकर्ता गम्भीर बिष्ट ने कहा कि इस स्थान पर विभाग को तुरंत ट्रीटमेंट कर देना चाहिए वरना कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
देखिए हादसे का मंजर
1
/
हादसे की तस्वीर देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये कितना भयानक हो सकता था।
बड़ा हो सकता था हादसा
2
/
हादसा बड़ा हो सकता था। बताया जा रहा है कि कार में एक ही आदमी सवार था।
तस्वीरों में देखिए हादसा
3
/
मौके पर मौजूद लोगों ने मदद की और किसी तरह से रेस्क्यू चलाया।
कब रुकेंगे ये हादसे
4
/
सवाल ये है कि क्या पीएमजीएसवाई विभाग इस हादसे के बाद कोई संज्ञान लेगा?