उत्तराखंड में युवाओं के लिए गुड न्यूज, दून यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए भर्ती शुरू
दून यूनिवर्सिटी ने अलग-अलग विषयों के सहायक प्रोफेसर पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है, आज ही आवेदन करें...
Oct 6 2019 12:19PM, Writer:कोमल नेगी
सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अब वो दून यूनिवर्सिटी में नियुक्ति हासिल कर अपना ये सपना पूरा कर सकते हैं। दून यूनिवर्सिटी ने सहायक प्रोफेसर पद के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं। आवेदक ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में आवेदन भेज सकते हैं। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें 15 नवंबर से पहले अपने आवेदन भेजने होंगे। अभ्यर्थियों के पास ऑनलाइन आवेदन करने का भी ऑप्शन है। यूनिवर्सिटी ने किन-किन पदों के लिए आवेदन मांगे हैं, ये भी बताते हैं। दून यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर के पद खाली हैं। कुल 32 पोस्ट हैं, यानि ज्यादा से ज्यादा युवाओं के पास नियुक्ति के अवसर हैं। शैक्षिक योग्यता है पोस्ट ग्रेजुएट, एम.फिल और पीएचडी। जिन अभ्यर्थियों का चुनाव होगा उन्हें सैलरी के तौर पर हर महीने 57,700 रुपये से 1,82,400 रुपये मिलेंगे।
यह भी पढ़ें - पहाड़ में 5 साल की बच्ची को घर से उठा ले गया गुलदार, जंगल में मिली बिना सिर की लाश
सहायक प्रोफेसर पद के लिए जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास एक साल से लेकर 5 साल तक का अनुभव होना चाहिए। नियुक्ति का स्थान देहरादून है। आवेदन करने की आखिरी तिथि 15 नवंबर है। जो अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वो 3 अक्टूबर से 5 नवंबर 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। डॉक्यूमेंट्स का प्रिंट आउट सब्मिट करने की लास्ट डेट 15 नवंबर है। चलिए अब आपको चयन प्रक्रिया के बारे में बताते हैं। जिन अभ्यर्थियों के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे, उन्हें दून यूनिवर्सिटी द्वारा लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए आप दून यूनिवर्सिटी की वेबसाइट http://www.doonuniversity.org/ देख सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी भी दून यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। नियुक्ति संबंधी अधिक जानकारी राज्य समीक्षा आप तक समय-समय पर पहुंचाता रहेगा।