CM त्रिवेंद्र के खिलाफ सोशल मीडिया पर फिर रची गयी साजिश, लेकिन इस बार भी साजिशकर्ता नाकाम
बात गंभीरता से सोचने वाली है कि आखिर सोशल मीडिया का इस्तेमाल हम किस तरह से कर रहे हैं...
Oct 6 2019 3:41PM, Writer:आदिशा
आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है। राज्य समीक्षा के सूत्रों के मुताबिक CM त्रिवेंद्र के इस विडियो को जानबूझ कर इस प्रकार एडिट किया गया है। हर कोई बिना सोचे और समझे इस वीडियो को वायरल कर रहा है और सीएम त्रिवेन्द्र के लिए अनाप-शनाप बातें लिख रहा है। मौका था आईआईटी रूड़की में दीक्षांत समारोह का। इस दौरान देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी श्रीमती यानी सविता कोविंद के साथ वहां आए थे। इस दौरान सीएम ने अभिवादन संबोधन में सविता कोविंद को देश की प्रथम महिला श्रीमती रामनाथ कोविंद कहा। बस फिर क्या था...लोगों ने बिना सोचे और समझे इस वीडियो को शेयर करना शुरू कर दिया और सोशल मीडिया पर सीएम त्रिवेन्द्र ट्रोल हो गए। लोगों ने एक बार भी नहीं सोचा कि सीएम ने गलत क्या कहा है ? आपके घर में भी किसी निमंत्रण के कार्ड आते होंगे, जिनमें लिखा रहता है...श्रीमती एवं श्री (उसके बाद पति का नाम लिखा होता है।) ये बात याद रखिए पत्नी को अर्धांगिनी भी कहा जाता है। इसका अर्थ है आधा हिस्सा...इसलिए श्रीमती रामनाथ कोविंद का सीधा अर्थ है सविता कोविंद, जो कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की श्रीमती हैं। यानी देश की प्रथम महिला हैं। ज़रा सोचिए सविता कोविंद देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की श्रीमती नहीं हैं तो क्या हैं? तो ऐसे में सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गलत क्या कहा है? बात गंभीरता से सोचने वाली है। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हैं और उनकी पत्नी को देश की प्रथम महिला से ही संबोधित किया जा सकता है। सोशल मीडिया अच्छी चीज़ है लेकिन उसका इस्तेमाल भी अच्छी ही तरह से होना चाहिए। हम आपको एक बार फिर से वो ही वीडियो दिखा रहे हैं। एक बार फिर से देखिए, सोचिए और फिर शेयर कीजिए