उत्तराखंड में विधवा महिला की नृशंस हत्या, पहले दोनों हाथ तोड़े फिर गला काटकर मार डाला
आरोपी युवक ने महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश की, महिला विरोध करने लगी तो आरोपी ने उसकी हत्या कर दी...
Oct 6 2019 5:29PM, Writer:कोमल नेगी
काशीपुर में विधवा महिला की बेरहमी से हत्या करने वाला युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की जो वजह बताई, उसे सुन पुलिवाले भी हैरान रह गए। आरोपी ने जंगल से लौट रही महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश की थी, महिला के विरोध करने पर आरोपी ने उसे बेरहमी से मार डाला। आरोपी ने दुष्कर्म में विफल होने पर पहले महिला के दोनों हाथों को तोड़ा, फिर धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी जान ले ली। आरोपी का नाम मुजफ्फर अली है, 37 साल का मुजफ्फर अली कुंडा के बाबरखेड़ा इलाके में रहता है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। घटना शुक्रवार की है, 42 साल की वीरवती लकड़ियां लेने के लिए जंगल गई थी। लौटते वक्त किसी ने वीरवती की हत्या कर दी थी। वीरवती की लाश धान के खेत में पड़ी मिली। वीरवती के बेटे नितेश कुमार ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने तत्परता से काम किया और 12 घंटे के भीतर ही हत्यारोपी तक पहुंच गई। पूछताछ के दौरान दो महिलाओं ने पुलिस को बताया था कि उन्होंने मुजफ्फर अली को मौके पर भांग की पत्ती रगड़ते देखा था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में मुजफ्फर अली ने जो खुलासा किया उसे सुन पुलिस भी सन्न रह गई। आरोपी ने बताया कि महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास से लेकर हत्या करने में उसे सिर्फ 10 मिनट लगे। आरोपी मुजफ्फर वीरवती को पहले से जानता था। घटना वाले दिन उसने वीरवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया, पर वीरवती विरोध करने लगी तो पोल खुलने के डर से आरोपी ने वीरवती की हत्या कर दी। आरोपी ने वीरवती के सिर पर पाटल से हमला किया, उसके दोनों हाथ तोड़ दिए, बाद में आरोपी ने पाटल से वीरवती की गर्दन भी काट दी। आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है, पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित धारा में केस दर्ज कर लिया है।