उत्तराखंड पुलिस ने यूपी के इंस्पेक्टर का चालान काटा, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ
उत्तराखंड पुलिस ने अल्मोड़ा में जो किया वो देख आप भी पुलिस के फैन बन जाएंगे, पढ़ें पूरी खबर
Oct 7 2019 10:27AM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड पुलिस को फ्लॉप शो बताने वाली खबरें तो आपने खूब सुनी होंगी पर हाल ही में उत्तराखंड पुलिस के जवानों ने अल्मोड़ा में जो किया वो देख आप भी उत्तराखंड पुलिस के फैन हो जाएंगे। दरअसल उत्तराखंड पुलिस ने यूपी के एक पुलिस अफसर की गाड़ी का चालान काट दिया। ऐसा करना कोई आम बात नहीं है। क्योंकि बात ‘अपने’ डिपार्टमेंट की थी। गाड़ी का चालान क्यों कटा, ये भी बताते हैं। उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में आए यूपी के पुलिस इंस्पेक्टर ने अपनी निजी गाड़ी पर फ्लैशर्स और सायरन लगाए हुए थे। जो कि नियमों के खिलाफ है। पूरे देश में चाहे वो राष्ट्रपति हो, पीएम हो या फिर पीएम, किसी को भी अपने वाहन पर सायरन और फ्लैशर्स लगाने की अनुमति नहीं है। पर शायद ये बात यूपी वालों को अब तक समझ में नहीं आई। यूपी पुलिस के एक इंस्पेक्टर अपनी निजी कार मारुति सुजुकी डिजायर से उत्तराखंड घूमने आए थे। इंस्पेक्टर साहब के साथ 4-5 दोस्त भी थे। किसी तरह अल्मोड़ा पहुंच गए, लेकिन प्राइवेट रजिस्टर्ड कार पर फ्लैशर्स और सायरन लगे देख उत्तराखंड पुलिस के जवानों ने कार को टैक्सी स्टैंड के पास रोक लिया।
यह भी पढ़ें - लोकतंत्र जिंदाबाद: गढ़वाल से वोटिंग की सुखद तस्वीर, शादी के जो़ड़े में वोट डालनी आई दुल्हन
कार रुकी, उसमें से ड्राइवर बाहर आया और पुलिसवालों से कहा कि वो यूपी के बदायूं में सीनियर इंस्पेक्टर है, उत्तराखंड घूमने आए हैं। उत्तराखंड ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने सीनियर इंस्पेक्टर को कहा कि चालान कटेगा। इस बात पर उत्तराखंड ट्रैफिक पुलिस और यूपी के सीनियर इंस्पेक्टर के बीच खूब बहस हुई। बहस बढ़ी तो सिटी पेट्रोल यूनिट को भी बुला लिया गया। यूपी के इंस्पेक्टर ने कहा कि वो अपने प्रदेश में बिना किसी परेशानी के कार पर फ्लैशर लगाए घूमते हैं, तो फिर उत्तराखंड में चालान क्यों। पर उत्तराखंड पुलिस के जवान जुर्माना वसूलने पर अड़े रहे। बाद में सीनियर इंस्पेक्टर को 2 हजार रुपये का जुर्माना भरना ही पड़ा। उत्तराखंड पुलिस के इस काम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। रूल्स सबके लिए बराबर हैं ये बात उत्तराखंड पुलिस ने यूपी के सीनियर इंस्पेक्टर को अच्छी तरह समझा दी। ये चालान यूपी वालों को हमेशा याद दिलाता रहेगा, कि ट्रैफिक रूल्स तोड़े तो ठीक नहीं होगा। ऐसा करने पर जुर्माना तो भरना पड़ेगा ही, साथ ही फजीहत होगी सो अलग।