image: Child fighting with leopard name to be sent for national bravery award

जय देवभूमिः राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए भेजा जाएगा राखी का नाम, तेंदुए से लड़कर बचाई भाई की जान

4 साल के भाई को बचाने के लिए तेंदुए से लड़ने वाली 11 साल की राखी का नाम राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए भेजा जाएगा...
Oct 8 2019 12:16PM, Writer:कोमल नेगी

बीरोंखाल में तेंदुए के चंगुल से अपने भाई को छुड़ाने वाली 11 साल की राखी का नाम राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए भेजा जाएगा। अपने 4 साल के भाई को बचाने के लिए ये बच्ची गुलदार से भिड़ गई थी, भाई को सीने पर चिपकाए हुए राखी गुलदार के वार झेलती रही, पर भाई को छोड़ा नहीं। राखी के साहस के आगे गुलदार को भी हार मानकर भागना पड़ा। गुलदार के हमले में गंभीर रूप से घायल राखी का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है। पौड़ी जिला प्रशासन ने भी इस बच्ची की वीरता की तारीफ की और उसका नाम राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए भेजने की बात कही। घटना शुक्रवार शाम की है।

यह भी पढ़ें - https://rajyasameeksha.com/uttarakhand/8926-school-director-misdeed-with-disabile-student
बीरोंखाल के देवकंडाई गांव में रहने वाली 11 साल की राखी अपने छोटे भाई राघव को कंधे पर बैठाकर खेत से घर लौट रही थी। रास्ते में गुलदार ने राघव पर झपट्टा मार दिया। ऐसे वक्त में गुलदार से डरकर भागने की बजाय, राखी गुलदार से भिड़ गई। उसने भाई राघव को सीने से चिपटा लिया और गुलदार के वार सहने लगी। बाद में राखी की मां के शोर मचाने पर गुलदार वहां से भाग गया। गुलदार के हमले में राखी बुरी तरह घायल हो गई थी। उसे कोटद्वार के अस्पताल के बाद इलाज के लिए ऋषिकेश एम्स ले जाया गया। बाद में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चला। राखी के सिर और पीठ पर काफी चोटें आई हैं। भाई की जान बचाने के लिए अपनी जान पर खेलने वाली राखी का नाम राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए भेजा जाएगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home