उत्तराखंड: BJP का ‘बंदूकबाज़’ नेता, खुले आम दागी गोली..देखिए वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में गन्ना समिति लिब्बरहेड़ी के चेयरमैन कुलदीप चौधरी हवाई फायर करते दिख रहे हैं...देखिए वीडियो
Oct 10 2019 2:13PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड में दबंग बीजेपी नेता अपनी ही पार्टी के लिए मुसीबत का सबब बने हुए हैं। एक बवाल खत्म नहीं होता कि दूसरा शुरू हो जाता है। आपको याद होगा कुछ महीने पहले बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह का तमंचे पर डिस्को करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। बवाल मचने के बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। विधायक उमेश शर्मा काऊ, ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौड़ के विवादित बोल पर भी बवाल मचा पड़ा है। उमेश शर्मा काऊ की ऑडियो क्लिप का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि बीजेपी के एक और नेता कुलदीप चौधरी के एक वीडियो ने विवाद खड़ा कर दिया है। बीजेपी नेता कुलदीप चौधरी गन्ना समिति लिब्बरहेड़ी के चेयरमैन हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो हवाई फायरिंग करते दिख रहे हैं। हालांकि ये वीडियो कब का है, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। आगे देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें - पहाड़ में एक DM ऐसी भी, आंगनबाड़ी में बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर खाया मिड-डे मील
इस वीडियो के बहाने विपक्ष बीजेपी पर निशाना साध रही है। जो वीडियो वायरल हुआ है उसमे कुलदीप चौधरी के हाथ में राइफल दिख रही है, वो सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों पर रौब झाड़ते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर तरह-तरह के कमेंट्स हो रहे हैं। वीडियो मंगलौर कोतवाली क्षेत्र का है। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि फिलहाल जानकारी जुटाई जा रही है, वीडियो कब का है ये जानकारी मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि इस वक्त बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ भी विवादों में हैं। उनका एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ है, जिसमें वो जिला पंचायत सदस्य पद के पार्टी समर्थित प्रत्याशी के खिलाफ बोल रहे हैं। ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौड़ के बयान पर भी बवाल मचा है। उन्होंने अपने क्षेत्र की 52 फीसदी आबादी को पाकिस्तान का हिस्सा कह दिया था। कुछ महीने पहले खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वो हथियार लहराते और उत्तराखंड को गाली देते दिखे थे। जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था। अब देखिए वीडियो (वीडियो साभार-नेटवर्क 18)