image: dead body found at dehradun airport

देहरादून एयरपोर्ट के पास लाश मिलने से हड़कंप, रोशन रतूड़ी की पुलिस से जांच की अपील

ये तस्वीर देहरादून जौलीग्रांट हवाई अड्डे के बाहर की है। सुबह सुबह ये लाश मिलने से हड़कंप मच गया
Oct 10 2019 6:28PM, Writer:आदिशा

सबसे पहले आपको बता दें कि ये तस्वीर देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे के बाहर की है। कल सुबह सुबह देहरादून हवाई अड्डे के बाहर ये लाश मिली है। इस बारे में कुछ जानकारियां मिली हैं, जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये 55- से 60 साल के व्यक्ति की लाश है। नीले चैक की हाफ़ स्वेटर, नीली शर्ट और पैंट पहने हुए इस शख्स की लाश यहां कैसे आई, इस बात की अभी तो जानकारी नहीं है लेकिन शव के पास से आधारकार्ड मिला है। आधार कार्ड में दी गई जानकारी के मुताबिक व्यक्ति का नाम ध्यान सिंह रावत पुत्र श्री रूपचंद सिंह रावत, संत्वाण गांव, टिहरी गढ़वाल बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। इस बीच समाजसेवी रोशन रतू़ड़ी ने ये जानकारी दी है कि ये शख्स दुबई में काम करते थे और छुट्टी पर घर गए हुए थे। तो सवाल ये है कि आखिर ये लाश जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर कहां से आई ? इनकी मौत कैसी हूई अभी तक किसी को कुछ पता नही चला है। पुलिस से उम्मीद है कि जल्द से जल्द इस मामले में कोई खुलासा हो सकेगा।

आप मैं से जो कोई भी भाई-बहन इस बुज़ुर्ग इंसान को पहचानता है । जो अब इस दुनिया में नहीं रहे है सबको अलविदा कह गये है । ये...

Posted by Roshan Raturi RR on Wednesday, October 9, 2019


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home