image: Bride absconded with goods worth lakhs in roorkee

उत्तराखंड: शादी के 2 हफ्ते बाद नकदी-जेवर लेकर भागी 'लुटेरी दुल्हन', फेसबुक से हुई थी दोस्ती

राजू ने फेसबुक पर दोस्ती के बाद युवती से शादी कर ली थी, पर शादी के दो हफ्ते बाद जो हुआ उसके बाद से राजू और उसका परिवार सदमे में है...
Oct 14 2019 10:32AM, Writer:कोमल नेगी

रुड़की में फेसबुक पर लड़की पसंद कर उससे शादी करने वाला युवक लुट गया। लुटेरी दुल्हन शादी के कुछ ही दिनों बाद नकदी, जेवर और घर का सामान लेकर फरार हो गई। पीड़ित ने अब आरोपी युवती के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है, पुलिस लुटेरी दुल्हन को ढूंढ रही है। पीड़ित लड़के का नाम राजू है, कुछ दिन पहले फेसबुक पर उसकी दोस्ती गुड़िया नाम की लड़की से हुई थी। लड़की अलीगढ़ की रहने वाली थी। दोनों की दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई। राजू गुड़िया से शादी करने की जिद करने लगा। प्यार में अंधे राजू ने गुड़िया के घर-परिवार के बारे में भी जानने की कोशिश नहीं की। दो हफ्ते पहले उसने गुड़िया संग शादी रचा ली। कुछ दिन तक सब ठीक रहा, पर असली खेल शुरू हुआ शादी के दो हफ्ते बाद। जब गुड़िया ने राजू के परिवार को खाने में नशे की दवाई दे दी। सबके बेहोश होते ही उसने जेवरात और नकदी समेटी और घर से फुर्रर हो गई। राजू के परिजनों को जब होश आया तो वो अस्पताल में थे। घटना के बाद से उनके होश उड़े हुए हैं। वो यकीन नहीं कर पा रहे कि जिस लड़की को वो दो हफ्ते पहले ही ब्याह कर घर लाए थे, वो उन्हें लूटकर फरार हो चुकी है। गुड़िया नकदी, जेवर और कीमती सामान के साथ-साथ सबके मोबाइल भी ले गई। पीड़ित परिवार को पड़ोसियों ने ही अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस लुटेरी दुल्हन और उसके गिरोह की तलाश मे जुटी है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के चमोली जिले में भयानक हादसा, 10 लोगों की मौत की खबर


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home