image: CM TRIVENDRA SINGH RAWAT MET BIPIN RAWAT

दिल्ली में हुई जनरल बिपिन रावत और CM त्रिवेन्द्र की मुलाकात, कई मुद्दों पर चर्चा

सीएम त्रिवेन्द्र की जनरल रावत द्वारा चीफ ऑफ स्टॉफ कमेटी(सीओएससी) के अध्यक्ष पद ग्रहण करने के बाद उनसे ये पहली मुलाकात थी।
Oct 17 2019 6:37PM, Writer:आदिशा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नई दिल्ली में थलसेना अध्यक्ष एवं चीफ ऑफ स्टॉफ कमेटी(सीओएससी) के अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत से मुलाकात की। उन्होंने जनरल रावत से विभिन्न सम-सामयिक विषयों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री की जनरल रावत द्वारा चीफ ऑफ स्टॉफ कमेटी(सीओएससी) के अध्यक्ष पद ग्रहण करने के बाद उनसे यह पहली मुलाकात थी। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि जनरल रावत को सीओएससी का अध्यक्ष बनाया जाना उत्तराखण्ड का भी सम्मान है। आपको बता दें कि सीओएससी तीनों सेनाध्यक्षों को मिलाकर बनी हुई एक कमेटी है। कमेटी का अध्यक्ष उसे बनाया जाता है, जो तीनों सेनाध्यक्षों में सबसे वरिष्ठ होता है। इससे पहले कमेटी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ निभा रहे थे। एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने बीते 29 मई को नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा से सीओएससी अध्यक्ष का प्रभार लिया था। नौसेना प्रमुख सुनील लांबा के रिटायर होने के बाद एयरचीफ मार्शल धनोआ को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया था। सितंबर महीने के आखिर में एयरचीफ मार्शल बीएस धनोआ रिटायर हुए। उनके बाद वरिष्ठता में जिस सेनाध्यक्ष का नाम सबसे ऊपर था, वो थे आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत। जनरल बिपिन रावत 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले हैं। उन्होंने 31 दिसंबर 2016 को सेना प्रमुख का पद संभाला था।
यह भी पढ़ें - उत्तरकाशी के धारी पल्ली गांव की प्रधान हेमलता को बधाई, 23 अक्टूबर को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home