देहरादून में एक बाइक पर सवार होकर जा रही थी 3 लड़कियां, 10 हजार का चालान कटा
ना उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस था ना उनके पास गाड़ी के पेपर थे और ना ही गाड़ी के इंश्योरेंस के कागजात थे। पढ़िए पूरी खबर
Oct 20 2019 5:34PM, Writer:आदिशा
उत्तराखंड में यातायात नियमों को तोड़ने वालों की कमी नहीं है। लड़के तो लड़के लड़कियां भी इस मामले में अब आगे निकलती जा रही है। अब ताजा मामला देख लीजिए जो कि देहरादून का है। 3 लड़कियां एक बाइक पर बिना हेलमेट के जा रही थी और जब पुलिस ने चेकिंग की तो उनके पास बाइक के कागजात भी नहीं मिले। ऐसे में उनका 10000 रुपये का चालान काटा गया। यह मामला राजपुर रोड का बताया जा रहा है। परिवहन विभाग ने देखा कि मसूरी रोड पर 3 लड़कियां एक बाइक में सवार होकर जा रही है। वह तो छोड़िए तीनों लड़कियों में से किसी ने हेलमेट भी नहीं पहना था। जब परिवहन अधिकारियों ने लड़कियों को रोका तो वह उल्टा धौंस भी दिखाने लगी। ना उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस था ना उनके पास गाड़ी के पेपर थे और ना ही गाड़ी के इंश्योरेंस के कागजात थे। ऐसे में पुलिस अधिकारियों ने उनका तुरंत 10000 रुपये का चालान काट दिया और बाइक भी सीज कर ली। हमारी भी आप से अपील है कि जब भी आप गाड़ी लेकर सड़क पर चलें तो नियमों का पालन जरूर करें। यह नियम आपकी सुरक्षा के लिए ही बनाए गए हैं। नियमों से खिलवाड़ करना यानी जिंदगी से खिलवाड़ करने जैसा है। जब से केंद्र सरकार ने नया एमवी एक्ट लागू किया है तब शुरुआत में देखा गया था कि लोगों पर कुछ ढील बरती जा रही थी। लेकिन अब पुलिस सख्त हो गई है और नियम तोड़ने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में खौफनाक हत्याकांड, पति ने पत्नी को मारकर की खुदकुशी..छोड़ा सुसाइड नोट