image: Husband gives triple talaq to wife for car in dowry

उत्तराखंड: कार नहीं मिली तो पति ने गर्भवती पत्नी को घर से निकाला, दे दिया तलाक

हिना के ससुरालवाले उस पर दहेज में कार लाने का दबाव बना रहे थे, कार नहीं मिली तो शौहर ने हिना को तीन तलाक दे दिया...
Nov 1 2019 2:48PM, Writer:कोमल नेगी

दुल्हन ही दहेज है, ये लाइन सुनने में अच्छी तो लगती है, लेकिन सच नहीं है। सच ये है कि आज भी लोगों को दुल्हन से ज्यादा दहेज प्यारा होता है। अब जसपुर में ही देख लें, जहां दहेज में कार ना मिलने से नाराज शौहर ने पत्नी को तलाक दे दिया। पत्नी प्रेग्नेंट है, लेकिन पति को पत्नी की इस हालत पर जरा भी रहम नहीं आया। पति ने तीन बार तलाक कहा और शादी खत्म कर ली। पीड़ित ने अब पति समेत ससुराल पक्ष के 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस जांच कर रही है। केंद्र सरकार ने तीन तलाक के नाम पर होने वाले उत्पीड़न को रोकने के लिए सख्त कानून बनाया है, जब से नया कानून बना है, तब से महिलाएं प्रताड़ित करने वालों के खिलाफ खुलकर बोलने लगी हैं, उनके खिलाफ केस दर्ज करा रही हैं। जसपुर में रहने वाली हिना परवीन ने भी अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। हिना ने बताया कि उसकी शादी 1 साल पहले मोहल्ला नई बस्ती रहमानिया में रहने वाले सद्दाम नाम के युवक से हुई थी। ससुराल वाले उसे कार के लिए तंग कर रहे थे। कार के लिए उसे कई बार घर से निकाला भी, पर जब डिमांड पूरी नहीं हुई तो पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। पीड़ित पांच महीने के गर्भ से है। ससुराल वालों को उसकी हालत पर भी जरा भी तरस नहीं आया। पीड़ित ने अब पति सद्दाम, सास रईसा, ननद अलीशा और ननदोई राशिद के खिलाफ केस दर्ज कराया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें - ‘फ्योंलड़िया’ स्टार किशन महिपाल का एक और जबरदस्त गीत, आप भी देखिए प्रोमो


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home