image: pankaj sati new garhwali song

‘के गांव कि छे’..एक खूबसूरत गढ़वाली गीत लेकर आए हैं पंकज सती..आप भी देखिए

वैसे आपको बता दें कि पंकज सती काफी वक्त बाद किसी गीत को लेकर आए हैं। ये गीत अच्छा बन पड़ा है...आप भी देखिए
Nov 2 2019 1:39PM, Writer:आदिशा

एक लंबा ब्रेक और उस लंबे ब्रेक के बाद वापसी। पंकज सती काफी वक्त बाद एक गढ़वाली गीत लेकर आप सभी के बीच आए हैं। गीत को लिखा भी पंकज सती ने, गाया भी पंकज सती ने और कॉम्पोजीशन भी उन्ही की है। वीडियो को टीम टोरनेडो ने तैयार किया है जबकि संगीत नवीन ध्यानी का है। खुशी अपने रोल में अच्छी लग रही हैं। गीत को बहुत ज्यादा धूम-धड़ाके वाले संगीत के साथ तैयार नहीं किया गया है। जो संगीत कानों को अच्छा लगे, उसी में इस गीत को ढाला गया है। अगर आप धूम-धड़ाके वाले गीतों को छोड़कर शांतिप्रिय गीत सुनना पसंद करते हैं तो ये गीत आपके लिए है। सोशल मीडिया पर इस गीत को काफी पसंद और शेयर किया जा रहा है। पंकज सती काफी वक्त बाद वापसी कर रहे हैं लेकिन अंदाज वो ही है। आप भी देखिए वीडियो।

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home