image: Sangeeta won the title of mrs universe

पहाड़ की संगीता बुधलाकोटी को बधाई..मिसेज यूनिवर्स का खिताब जीतकर बनाई अलग पहचान

फैशन, कोरियोग्राफी, अभिनय...ऐसा कोई फील्ड नहीं जिसमें संगीता को महारत हासिल ना हो, हाल ही में संगीता ने मिसेज यूनिवर्स का खिताब जीता है...
Nov 2 2019 6:31PM, Writer:कोमल

पहाड़ की हुनरमंद बेटियां हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। बात चाहे खूबसूरती की हो या फिर टैलेंट की, बेटियां हर क्षेत्र में अव्वल हैं। ऐसी ही हुनरमंद बेटियों में से एक हैं नैनीताल की संगीता बुधलाकोटी, जिन्होंने हाल ही में मिसेज यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया। संगीता ने मिसेज यूनिवर्स मल्टीटैलेंटेज का खिताब भी जीता है। मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता का आयोजन खुशी इवेंट की तरफ से कराया गया था। आगरा में हुई प्रतियोगिता में देश-विदेश की 212 सुंदरियों ने हिस्सा लिया था, पर सफलता उत्तराखंड की सुंदरी संगीता बुधलाकोटी के हाथ लगी। प्रतियोगिता में प्रोग्राम के निर्देशक रौनक सोलंकी, मशहूर डिजाइनर आकांश अग्रवाल और रितिका मौजूद थे। निर्णायक की भूमिका अनमोल चौधरी, जसी गिल और बब्बर राय ने निभाई। चलिए अब संगीता के बारे में जानते हैं। संगीता नैनीताल के डीएसबी कैंपस में पत्रकारिता की पढ़ाई कर रही हैं। वो पहले भी कई टीवी शोज और टैलेंट हंट शोज जीत चुकी हैं। फैशन, मॉलिंग, कोरियोग्राफी, एक्टिंग और सिंगिंग उनका शौक है। वो मिसेज उत्तराखंड, बेस्ट फैशन कोरियोग्राफर मिस्टर एंड मिसेज स्टाइल एशिया 2019, एलीट मिसेज इंडिया टॉप मॉडल जैसे कई टाइटल जीत चुकी हैं। संगीता ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने परिवार को दिया। उन्होंने कहा कि मेहनत से हर मंजिल को हासिल किया जा सकता है। राज्य समीक्षा टीम की तरफ से संगीता को ढेरों बधाई, आप भी उन्हें बधाई देकर उनका हौसला बढ़ाएं।

यह भी पढ़ें - हैरान होंगे आप! जर्मनी का ये शख्स उत्तराखंड आकर उत्तराखंड बचाने में जुटा है


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home