यादगार होगा गढ़वाल यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह, अजीत डोभाल को मिलेगी ये उपाधि
गढ़वाल यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह बेहद खास होगा, कार्यक्रम में प्लास्टिक का यूज नहीं होगा, छात्रों के लिए भी ड्रेस कोड लागू किया गया है...
Nov 4 2019 9:43AM, Writer:कोमल नेगी
गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह इस बार बेहद खास होगा। हमेशा की तरह इस बार भी दीक्षांत समारोह में खास मेहमान हिस्सा लेंगे, लेकिन जिस मेहमान का बेसब्री से इंतजार हो रहा है वो हैं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, जो कि गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने आ रहे हैं। 1 दिसंबर को गढ़वाल यूनिवर्सिटी का सातवां दीक्षांत समारोह होना है, केंद्रीय विश्वविद्यालय बनने के बाद ये यूनिवर्सिटी का दूसरा दीक्षांत समारोह होगा। दीक्षांत समारोह में एनएसए अजीत डोभाल को मानद उपाधि दी जाएगी। समारोह का आयोजन स्वामी मनमंथन प्रेक्षागृह में होगा। एनएसए अजीत डोभाल की मौजूदगी के अलावा भी कार्यक्रम में काफी कुछ खास होगा। पहली खास बात तो ये है कि कार्यक्रम में किसी भी तरह की प्लास्टिक सामग्री इस्तेमाल नहीं की जाएगी। पहाड़ों की सेहत और पर्यावरण की सुरक्षा के लिहाज से ये अच्छा कदम है। इससे एक पॉजिटिव संदेश लोगों तक जाएगा। आगे जानिए और भी खास बातें
यह भी पढ़ें - रैबार: देवभूमि के वीर सपूतों को जनरल बिपिन रावत का सलाम, टिहरी में किया बड़ा ऐलान
दीक्षांत समारोह की दूसरी खास बात ये है कि इसमें खादी ड्रेस कोड लागू रहेगा। यूजीसी ने दीक्षांत समारोह में खादी ड्रेस कोड लागू किया है, पर क्योंकि अब कार्यक्रम में समय कम ही रह गया है, इसीलिए गाउन तो पहले की तरह रहेगा। लेकिन अंगवस्त्र और बैग सहित दूसरी सामग्री खादी की होगी। अगली बार से समारोह का ड्रेस कोड बदल दिया जाएगा। यानि ये आखिरी मौका है, जबकि छात्र पुराने पारंपरिक गाउन में दिखेंगे। कार्यक्रम में मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। दीक्षांत समारोह में पौड़ी जिले के घीड़ी गांव के रहने वाले एनएसए अजीत डोभाल को मानद उपाधि दी जाएगी। उनका नाम मानद उपाधि के लिए प्रस्तावित किया गया था। कार्य परिषद की बैठक में प्रस्ताव पर मुहर लग गई। एक दिसंबर को एनएसए अजीत डोभाल को मानद उपाधि दी जाएगी।