image: harish rawat on tehri dam

टिहरी बांध को बेचा जा रहा है, हम उत्तराखंड की सम्पत्तियों को बिकने नहीं देंगे-हरदा

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आरोप लगाया है कि केंद्र और राज्य सरकार टिहरी डैम को बेचने की साजिश रच रही हैं।
Nov 13 2019 5:06PM, Writer:कोमल नेगी

आपके मन में भी ये सवाल कौंध रहा होगा कि आखिर क्या सरकार ऐसा कैसे कर सकती है? दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आरोप लगाया है कि केंद्र और राज्य सरकार टिहरी डैम को बेचने की साजिश रच रही हैं। हरीश रावत ने इसके खिलाफ 14 नवंबर को ऋषिकेश में उपवास करने का भी ऐलान किया है और लोगों से इसमें शरीक होने की अपील की है। हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि ‘14 नवम्बर, महान दिन है। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री, लोकतंत्र के प्रेरणा श्रोत, विश्व शान्ति के अग्रदूत और भारत की आर्थिक विकास की नींव डालने वाले पंडित जवाहर लाल नेहरू जी का जन्मदिन है। पंडित नेहरू ने सरकारी उपक्रमों और संस्थाओं की नींव डालकर, आज के भारत के निर्माण की बुनियाद ही नहीं रखी, बल्कि उसमें इमारत भी खड़ी कर दी’। आगे पढ़िए

हरीश रावत ने आगे लिखा है कि ‘आज की सत्ता, भारतीय अर्थव्यवस्था के उसी कोर सेक्टर, सरकारी उपक्रमों को एक-एक कर पूंजीपतियों के हाथ में बेच रही है और अब उत्तराखण्ड के सपनों का सागर, टिहरी सागर को भी, श्री श्रीदेव सुमन सागर को भी बेचा जा रहा है। हमारा नारा है, ‘‘नेहरू के सपनों को मिटने नहीं देंगे, उत्तराखण्ड की सम्पत्तियों को बिकने नहीं देंगे’’। नेहरू जी के जन्मदिन पर टिहरी डैम को बेचे जाने की साजिश के खिलाफ ‘‘सांकेतिक उपवास’’, पंडित नेहरू को सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है, हम सबकी। आप सब 14 नवम्बर को सादर आंमत्रित हैं, प्रातः 11 बजे, टी.एच.डी.सी. हैडक्वाटर, ऋषिकेश के सामने ‘‘सांकेतिक उपवास’’ पर मेरे साथ बैठने के लिये। आईये, हम सब सरकारी उपक्रमों को बेचने के खिलाफ नेहरू जी के जन्मदिन पर संकल्पबद्ध हों’। देखिए हरदा की फेसबुक पोस्ट

14 नवम्बर, महान दिन है। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री, लोकतंत्र के प्रेरणा श्रोत, विश्व शान्ति के अग्रदूत और भारत की आर्थिक...

Posted by Harish Rawat on Tuesday, November 12, 2019


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home