देहरादून का ये ठग लोगों को सम्मोहित करता था, फिर लाखों का माल लूटता था.. अब हुआ गिरफ्तार
देहरादून में रहने वाले बुजुर्ग शातिर ठगों के निशाने पर हैं, ऐसे ठगों से बचकर रहें...
Nov 15 2019 4:08PM, Writer:कोमल नेगी
देहरादून के भोले-भाले बुजुर्गों को सम्मोहित कर उनसे ठगी करने वाला शातिर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसे मेरठ से गिरफ्तार किया। पकड़े गए अपराधी के निशाने पर देहरादून के भोले-भाले बुजुर्ग थे। वो पहले बुजुर्गों से जान-पहचान बढ़ाता था, बाद में उन्हें सम्मोहित कर उनके जेवरात और रुपये लेकर फरार हो जाता था। वसीम नाम के आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है, लेकिन अमान नाम का दूसरा आरोपी अब भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। अब आपको पूरा मामला बताते हैं। घटना वसंत विहार इलाके की है। जहां कुछ दिनों पहले बुजुर्गों से ठगी की दो अलग-अलग घटनाएं हुई थीं। पीड़ितों ने बताया था कि एक युवक ने उन्हें सम्मोहित करके उनके पास रखे जेवर और नकदी ठग ली।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: किताबों की अलमारी पर फन फैला कर बैठा था कोबरा...ऐसे किया गया रेस्क्यू
पुलिस जांच के दौरान दोनों घटनाओं में एक ही युवक के शामिल होने की बात सामने आई थी। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। जांच के दौरान पता चला कि वारदात में एक नहीं, बल्कि दो युवक शामिल हैं और दोनों उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले हैं। वसीम नाम के आरोपी को पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि वो और उसका साथी अमान सम्मोहन की कला में माहिर हैं, दोनों ने ये कला दिल्ली में सीखी और बाद में इसका इस्तेमाल लोगों को ठगने में करने लगे। फिलहाल पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दोनों अब तक कितनी वारदातें कर चुके हैं। पुलिस ने आरोपी वसीम को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया। पुलिस वसीम और अमान के पुराने रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।