गढ़वाल घूमने आए हरियाणा के युवकों ने छात्राओं पर की अश्लील टिप्पणी..मचा बवाल
सवाल यह भी तो है कि आखिर कब तक हम अतिथि देवो भव की परंपरा को निभाते रहेंगे? ऐसा कब तक होता रहेगा?
Nov 16 2019 10:02PM, Writer:aadisha
सबसे पहले खबर की तस्दीक कर लीजिए। यह खबर श्रीनगर गढ़वाल की है और बताया जा रहा है कि राजकीय मेडिकल कॉलेज की छात्राओं पर अश्लील टिप्पणी करने के चक्कर में रात को बेहद बवाल हुआ। इसके बाद मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने आरोपी युवकों को पकड़ने के लिए एक होटल को घेर लिया। आखिरकार मौके पर पुलिस पहुंची और किसी तरीके से बीच-बचाव करके इस बवाल को बड़ा होने से रोका गया। अमर उजाला की खबर है कि काफी देर बाद आरोपी युवकों ने माफी मांगी और तब जाकर मामला शांत हुआ। दरअसल हुआ यूं कि इन दिनों श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में एनुअल फंक्शन के कार्यक्रम चल रहे हैं। देर रात करीब 1:30 बजे छात्राएं बेस अस्पताल हॉस्पिटल पर लौट रही थी। छात्राओं का आरोप है कि एक होटल में ठहरे हरियाणा के तीन युवकों ने उन पर अश्लील टिप्पणियां की।
छात्राओं के साथ एक सीनियर छात्र मौजूद थे और जब उसने इस बात का विरोध किया तो उसकी पिटाई की गई। बस फिर क्या था इसके बाद बाकी साथियों को फोन पर इस बात की जानकारी दी गई और देखते ही देखते भारी संख्या में कॉलेज के छात्र मौके पर जमा हो गए। इसके बाद तीनों आरोपी युवक होटल के अंदर छुप गए। जब तक यह बवाल बढ़ता तब तक पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और पुलिस ने छात्रों को समझाते हुए अंदर न जाने की अपील की। काफी देर तक हंगामा हुआ और आखिरकार पुलिस तीनों आरोपी युवकों को थाने तक ले आए। आरोपियों का कहना है कि उनका एक साथी सड़क पर खड़ा था और उन्होंने कुछ खाने का सामान लाने को कहा था जिसे लड़कियों ने कुछ और समझ लिया था। इसके बाद विवाद की नौबत आ गई थी। आखिर में युवकों की माफी मांगने पर मामला शांत हो गया।