उत्तराखंड: ऋषिकेश-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन में लगी आग, प्लेटफॉर्म पर मचा हड़कंप
शुक्र इस बात का है कि ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी थी और चलती ट्रेन में यह हादसा नहीं हुआ।
Nov 27 2019 2:30PM, Writer:आदिशा
उत्तराखंड के हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर अचानक अफरा-तफरी मच गई। दरअसल हुआ यूं कि प्लेटफार्म पर खड़ी ऋषिकेश दिल्ली पैसेंजर ट्रेन की बोगी में सुबह आग लग गई। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। शुक्र इस बात का रहा की ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी थी अगर ट्रेन चल रही होती तो हादसा बहुत गंभीर हो सकता था। बताया जा रहा है कि सुबह 10:30 बजे के करीब सफाई कर्मियों ने प्लेटफार्म नंबर आठ पर खड़ी रेलगाड़ी की बोगी से धुआं निकलता देखा। इसके तुरंत बाद इसकी खबर जीआरपी और आरपीएफ को दी गई। तुरंत ही फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और इस आग पर काबू पाया गया। आग से छत और ट्रेन की 4 सीटें पूरी तरीके से खाक हो चुकी है। ट्रेन सुबह 8:40 पर ऋषिकेश से हरिद्वार पहुंची थी और सफाई के लिए प्लेटफार्म नंबर 8 पर खड़ी थी। फायर ब्रिगेड के एसएस राय सिंह राणा का कहना है कि पहली बार में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात नजर आ रही है। 10:30 बजे के करीब सफाई कर्मियों ने यह सूचना जीआरपी को दी थी और 11:00 बजे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया था। शुक्र इस बात का है कि ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी थी और चलती ट्रेन में यह हादसा नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में सड़क पर काल बनकर दौड़ा ट्रैक्टर..4 लोगों को कुचला, 3 लोगों की मौत