image: Uttarakhand haridwar conflict over movie ticket

उत्तराखंड: छोटी सी बात पर मचा बवाल, मैनेजर ने तोड़े युवक के 3 दांत

बातचीत के बाद बवाल इतना बढ़ गया कि सिनेमाहॉल के मैनेजर ने युवक के तीन दांत तोड़ डाले। पढ़िए खबर
Dec 8 2019 1:43PM, Writer:आदिशा

ये गजब की खबर उत्तराखंड से ही है। जी हां एक मैनेजर को इतना गुस्सा आया कि उसने सिनेमाघर के दर्शक के तीन दांत तोड़ दिए। जी हां खबर उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से है। दरअसल यहां युवक और मैनेजर के बीच ऐसी लड़ाई सिनेमा के टिकट को लेकर। बहादराबाद के रहने वाले संजय ने थाने में तहरीर देकर बताया कि शनिवार को उनके जानने वाले एक मॉल में फिल्म देखने गए थे। इसी बीच सिनेमा हॉल के मैनेजर नवजोत सिंह टिकट देखने लगे। उन्होने युवकों पर टिकट न लेने का आरोप लगाया और उन्हें सिनेमा हॉल से बाहर निकाल दिया। उस वक्त संजय भी वहां मौजूद थे। युवकों ने संजय को इस बारे में बताया और संजय मैनेजर से बातचीत करने लगे। बात आगे बढ़ी और इतनी बढ़ी कि मैनेजर नवजोत सिंह और संजय के बीच मारपीट हो गई। मारपीट में संजय के तीन दांत टूट गए। सूचना पर पुलिस ने मामला शांत किया। पीड़ित संजय ने थाना बहादराबाद में सिनेमाघर मैनेजर के खिलाफ तहरीर दी। एसओ गोविंद कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: पटवारी पर गंभीर आरोप..पहले शादी की, फिर रेप किया..अब पत्नी मानने से इनकार किया


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home