खुशखबरी: देहरादून को जाम से राहत दिलाएंगे ये दो अंडरपास, रक्षामंत्री ने दी मंजूरी
देहरादून को जल्द ही जाम की समस्या से निजात मिलने वाली है। जल्द ही दो अंडरपास बनेंगे...जानिए इनके बारे में खास डिटेल्स
Dec 9 2019 6:53PM, Writer:कोमल
देहरादून के लोगों के लिए अच्छी खबर है। लगातार लगने वाले ट्रैफिक जाम से हांफ रही राजधानी को जल्द ही जाम से मुक्ति मिलने वाली है। इंडियन मिलिट्री एकेडमी के सामने से गुजरने वाले एनएच-72 पर दो अंडरपास बनेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तरफ से एनएच-72 पर अंडरपास बनाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुशी जताई। उन्होंने रक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया। प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के साथ ही इसके लिए जल्द ही बजट की व्यवस्था की जाएगी। अंडरपास बनाने की जिम्मेदारी उत्तराखंड की कार्यदायी संस्था को सौंपी जाएगी। रक्षा मंत्री ने अंडरपास और इसके लिए 32.33 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी। देहरादून में बनने वाले इस अंडरपास से क्या-क्या फायदे होंगे, ये भी बताते हैं। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - ऋषिकेश: गंगा में नहाते वक्त कोरिया का नागरिक डूबा, 14 दिन बाद मिली लाश
देहरादून हर वक्त जाम की समस्या से जूझता रहता है। नया अंडरपास बनने से आए दिन लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। अंडरपास का फायदा सिर्फ उत्तराखंड ही नहीं उत्तर प्रदेश, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से आने-जाने वाले लोगों को भी होगा। बता दें कि एनएच-72 पर अक्सर जाम लगता है, इसीलिए यहां लंबे वक्त से अंडरपास बनाए जाने की जरूरत महसूस की जा रही थी। सीएम ने भी केंद्र सरकार से अंडरपास के लिए अनुरोध किया था, जिस पर शनिवार को स्वीकृति की मुहर लग गई। शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आईएमए की पासिंग आउट परेड के दौरान यहां अंडरपास बनाए जाने की घोषणा की। इसके लिए 32.33 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि रक्षा मंत्री ने अंडरपास बनाने का काम उत्तराखंड की कार्यदायी संस्था को सौंपने की बात कही है, प्रोजेक्ट के लिए जल्द ही बजट रिलीज किया जाएगा।