image: Student tried to cut himself by blade in dehradun

देहरादून के स्कूल में छात्र ने की खुदकुशी की कोशिश, मचा हड़कंप

बताया जा रहा है कि छात्र ने गर्दन में ब्लेड मारकर खुदकुशी की कोशिश की है। जब दर्द बड़ा तो छात्र अपने आपको ज्यादा लहूलुहान नहीं कर पाया..
Dec 10 2019 3:05PM, Writer:कोमल

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के क्लेमेंटाउन में मौजूद एक स्कूल में उस दौरान अफरा-तफरी मच गई जब एक छात्र ने खुदकुशी की कोशिश की। बताया जा रहा है कि छात्र ने गर्दन में ब्लेड मारकर खुदकुशी की कोशिश की है। जब दर्द बड़ा तो छात्र अपने आपको ज्यादा लहूलुहान नहीं कर पाया और इसके बाद अफरा-तफरी मच गई। स्कूल प्रशासन ने शुरुआती इलाज के बाद छात्र को उसके अभिभावकों को सौंप दिया है। कक्षा 9 में पढ़ने वाले छात्र की इस हरकत के बाद स्कूल प्रशासन के हाथ पांव फूले हुए हैं। खबर है कि छात्र पारिवारिक वजहों से तनाव में था। बताया जा रहा है कि छात्र बाथरूम में गया और आत्महत्या के इरादे से अपने हाथ और गर्दन पर ब्लेड से वार किया। घाव ज्यादा बड़े नहीं है और इसी बात का शुक्र है। स्कूल प्रशासन ने छात्र के शुरुआती इलाज के बाद उसे उसके परिजनों को सौंप दिया है। क्लेमेंटाउन थाने के दरोगा सुनील कुमार ने स्कूल पहुंचकर इस पूरे मामले की जानकारी ली। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक छात्र पारिवारिक वजहों की से तनाव में था। फिलहाल उसकी काउंसलिंग करवाई गई है और उसे उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है। परिवार को भी छात्र के साथ अच्छा व्यवहार करने की नसीहत दी गई।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के इस गांव में स्कूल नहीं जा रहे बच्चे, आदमखोर गुलदार की दहशत


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home