image: 22 coaches freight train reached doon railway station

25 साल बाद देहरादून रेलवे स्टेशन पहुंची मालगाड़ी, देखने के लिए लगी भीड़

देहरादून के रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ियों का संचालन 25 साल पहले बंद हो गया था...
Dec 20 2019 1:20PM, Writer:कोमल

बीते बुधवार को दून रेलवे स्टेशन पर अजब नजारा देखने को मिला। दून रेलवे स्टेशन पर 22 कोच वाली ट्रेन आई, जिसे देखने के लिए लोगों में होड़ लग गई। ये पहला मौका था, जबकि 22 कोच वाली कोई ट्रेन देहरादून आई थी। इन दिनों दून रेलवे स्टेशन के विस्तार का काम चल रहा है। दो नंबर प्लेटफार्म के ट्रैकों की लंबाई भी बढ़ाई जा चुकी है। अब इन्हंर ट्रेन संचालन के लिए फाइनल किया जा रहा है। इसी कड़ी में 22 कोच वाली मालगाड़ी को प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ा किया गया। 22 कोच वाली इस मालगाड़ी को डिपार्टमेंट मैटीरियल ट्रेन (डीएमटी) कहते हैं। ये ट्रेन रोड़ी-बजरी लेकर दून आई थी। जिसका इस्तेमाल ट्रैक और प्लेटफार्म बनाने में होना है। सामान उतारने के बाद गुरुवार को ट्रेन वापस रवाना हो गई।

यह भी पढ़ें - देवभूमि में महापाप..अल्मोड़ा में राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन खिलाड़ी के साथ घिनौना काम
आपको बता दें कि दून स्टेशन पर यार्ड री-मॉडलिंग और प्लेटफार्म विस्तार का काम चल रहा है। पिछले डेढ़ महीने में यहां काफी काम हो चुका है। अब काम को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए विभाग डीएमटी का इस्तेमाल कर रहा है। इससे पहले ट्रकों से रोड़ी-बजरी लाया जा रहा था। देहरादून में मालगाड़ी का दिखना लोगों के लिए क्यों खास था ये भी बताते हैं। एक वक्त था जबकि देहरादून में खूब मालगाड़ियां चला करती थीं, तब यहां मालगोदाम हुआ करता था। पर जैसे-जैसे ट्रैफिक बढ़ा, यात्री ट्रेनें बढ़ीं तो दून रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी का संचालन रोक दिया गया, यहां सिर्फ पैसेंजर ट्रेनें आने लगीं। मालगोदाम को ऋषिकेश शिफ्ट कर दिया गया। ये सब 25 साल पहले हुआ था। अब 25 साल बाद एक बार फिर मालगाड़ी को देहरादून के रेलवे स्टेशन पर देखा गया। डिपार्टमेंट का सामान कैरी करने वाली मालगाड़ी (डीएमटी) दून स्टेशन पहुंची तो लोगों की उत्सकुता का ठिकाना नहीं रहा। मालगाड़ी को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home