उत्तराखंड में निवेश करेगा TATA, 'होमस्टे और बिजली' के नए प्रोजेक्ट होंगे शुरू
टाटा ग्रुप उत्तराखंड में निवेश करेगा तो यहां व्यवसायिक गतिविधियां बढ़ेंगी। युवाओं को रोजगार मिलेगा...
Dec 20 2019 4:22PM, Writer:कोमल
त्रिवेंद्र सरकार ने उद्योगों को बढ़ावा देकर बड़े उद्यमियों के लिए राज्य में बेहतर माहौल बनाया है। यही वजह है कि बड़े उद्यमी राज्य में दिलचस्पी ले रहे हैं, निवेश के लिए आगे आ रहे हैं। टाटा ग्रुप ने भी उत्तराखंड में निवेश की इच्छा जाहिर की है। ऐसा होता है तो ये प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। टाटा ग्रुप उत्तराखंड में निवेश करेगा तो यहां व्यवसायिक गतिविधियां बढ़ेंगी। युवाओं को रोजगार मिलेगा। हाल ही में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने टाटा ग्रुप के अधिकारियों से मुलाकात की। सीएम ने उन्हें राज्य के विकास में सहभागिता के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से उत्तराखंड आने और यहां पर्यटन, ऊर्जा और दूसरे क्षेत्रों में निवेश की असीमित संभावनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया।
यह भी पढ़ें - सीएए को लेकर देहरादून में अलर्ट, पुलिस के पहरे में पढ़ी गई जुमे की नमाज
टाटा ग्रुप और उत्तराखंड सरकार के बीच प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा हुई। देहरादून में हुई विशेष बैठक में राज्य सरकार के अधिकारियों ने पर्यटन, ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहन और सूचना प्रौद्योगिकी में निवेश से जुड़े प्रोजेक्ट पेश किए। टाटा ग्रुप के अधिकारियों को इन क्षेत्रों में असीमित संभावनाओं के बारे में बताया। टाटा ग्रुप ने उत्तराखंड के सभी जिलों में अलग-अलग क्षेत्रों में निवेश की इच्छा जताई है। जिनमें पर्यटन से जुड़े क्षेत्र शामिल हैं। टाटा ग्रुप सभी जिलों में होम स्टे, रिजॉर्ट, बिजनेस होटल जैसे क्षेत्रों में निवेश करना चाहता है। इसके अलावा टिहरी झील के विकास के लिए भी उनके पास खास प्लान है। टाटा ग्रुप राज्य में सोलर पंप विनिर्माण में संभावनाओं को भी देखेगा। इसके अलावा राज्य में ड्रोन टेस्टिंग का एक्सीलेंस सेंटर विकसित करने की दिशा में भी काम किया जाएगा।