उत्तराखंड में CAA-NRC को लेकर विरोध प्रदर्शन, पुलिस-प्रशासन अलर्ट..देखिए तस्वीरें
जिले भर के अफसरों, कोतवाली, थाना प्रभारियों और फोर्स को हल्द्वानी बुला लिया गया। पूर् हल्द्वानी शहर में पुलिस और पीएसी को तैनात किया गया। देखिए तस्वीरें
Dec 21 2019 4:30PM, Writer:KOMAL
ये तस्वीरें उत्तराखंड के हल्द्वानी की हैं। बताया जा रहा है कि तंजीम अहले उलामा-ए-सुन्नत अवामे के नेतृत्व में CAA और एनसीआर के खिलाफ सुबह बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े। प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। जुलूस पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है। बताया जा रहा कि प्रदर्शन के दौरान काले गुब्बारे छोड़कर भी विरोध जताया गया। इस जुलूस में 41 उलेमा और कई संगठनों के लोग शामिल हुए। इस दौरान पीएसी की 10 कंपनियां तैनात रहीं। जिले भर के अफसरों, कोतवाली, थाना प्रभारियों और फोर्स को हल्द्वानी बुला लिया गया। पूर् हल्द्वानी शहर में पुलिस और पीएसी को तैनात किया गया। खुफिया एजेंसियों द्वारा पल पल की नज़र रखकर अफसरों को अपडेट किया जा रहा है। आगे देखिए तस्वीरें
हाथों में तिरंगा लेकर पहुंचे लोग
1
/
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने मुजाहिद चौकी से ताज चौराहे तक ही आने के अनुमति दी है। भीड़ को कंट्रोल में करने के लिए भारी फोर्स तैनात रही।
चप्पे चप्पे पर पुलिस
2
/
जिला पुलिस और प्रशासन ने पहले ही साफ कर दिया था कि विरोध प्रदर्शन के दौरान लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। साथ ही कोई धार्मिक नारा नहीं लगाएगा।
हल्द्वानी में जुटे लोग
3
/
जुलूस पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है। बताया जा रहा कि प्रदर्शन के दौरान काले गुब्बारे छोड़कर भी विरोध जताया गया।