image: Robbery at a petrol pump in kichha

उत्तराखंड में खौफनाक वारदात..पेट्रोल पंप पर फायरिंग, गार्ड से लूट

पेट्रोल पंप लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है...
Jan 8 2020 12:14PM, Writer:कोमल

रुद्रपुर...उत्तराखंड का औद्योगिक नगर...ये शहर जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, उसी रफ्तार से शहर में क्राइम रेट भी बढ़ रहा है। बेखौफ बदमाश दिन दहाड़े चोरी-लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, पुलिस भी इनके सामने बेबस नजर आती है। लूट की ताजा वारदात किच्छा कोतवाली क्षेत्र में हुई। जहां देर रात बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप को लूट लिया। अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश पेट्रोल पंप में घुसे और सेल्समैन को लूटकर चलते बने। वारदात के वक्त पेट्रोलपंप सेल्समैन की जेब में सिर्फ 1,100 रुपये थे। बदमाशों ने ये रकम लूटने के साथ-साथ पेट्रोल पंप पर तैनात सुरक्षा गार्ड की बंदूक भी छीन ली। लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - देवभूमि में एक शिक्षक ऐसा भी, छुट्टी के दिन भी चल रही हैं एक्स्ट्रा क्लास..बच्चों को कर रहे तैयार
पेट्रोल पंप लूट की वारदात छिनकी इलाके में हुई। ये जगह दरउ पुलिस चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर है। यहीं पर मिलाप ऑटो सर्विस और पेट्रोल पंप है, जहां देर रात लुटेरों ने जमकर उत्पात मचाया। देर रात 11 बजे एक कार पेट्रोल पंप पर पहुंची। कार से एक युवक उतरा। उसने कहा कि कार में 200 रुपये का पेट्रोल भरवाना है। सेल्समैन भूपराम कार में तेल भरने लगा। तेल भरने के बाद सेल्समैन जैसे ही पीछे मुड़ा आधा दर्जन युवकों ने उसे पकड़ लिया। बदमाशों ने उसकी जेब से 1,100 रुपये निकाल लिए। तभी शोर-शराबा सुनकर गार्ड मोहनलाल बंदूक लेकर बदमाशों की तरफ दौड़ा। जिसके बाद बदमाश फायरिंग करने लगे और सुरक्षा गार्ड की बंदूक छीन कर फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलने पर एसएसपी बरिंदरजीत सिंह और दूसरे पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। बदमाशों का अब तक सुराग नहीं लग पाया है, पुलिस उनकी तलाश कर रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home