उत्तराखंड: नेपाल सीमा पर काफी देर उड़ता रहा हेलीकॉप्टर, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
खबर है कि सुरक्षा एजेंसियों ने शासन और अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी है। फिलहाल पता किया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर किसका था
Jan 8 2020 5:07PM, Writer:कोमल
एक बड़ी खबर उत्तराखंड से सटी इन नेपाल बॉर्डर की ओर से आ रही है। बताया जा रहा है कि नेपाल की तरफ से एक हेलीकॉप्टर भारतीय सीमा क्षेत्र में उड़ा जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। खबर है कि सुरक्षा एजेंसियों ने शासन और अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी है। फिलहाल पता किया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर किसका था और इसका भारतीय सीमा क्षेत्र में घुसने का मकसद क्या था। यह घटना सोमवार को चंपावत जिले की बताई जा रही है जहां शाम करीब 4:30 बजे एक हेलीकॉप्टर नेपाल से बनबसा शारदा बैराज और एसएसबी कैंप के ऊपर करीब 1 से 1:30 मिनट तक गुजरता दिखा। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर करीब 400 मीटर की ऊंचाई पर उड़ रहा था। करीब 1:30 मिनट तक घूमने के बाद हेलीकॉप्टर नेपाल की ओर चला गया। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हेलीकॉप्टर नेपाल आर्मी के कलर का लग रहा था। इस बीच की ओबीसी पंत ने मीडिया को कुछ जानकारी दी है उनका कहना है कि नेपाल प्रशासन से इस बारे में जानकारी मांगी गई है और खुफिया तंत्र को भी ही जानकारी जुटाने के लिए कहा गया है।