image: Special recognition for a very special teacher

पहाड़ के इस युवा शिक्षक को फेसबुक ने दिया खास तोहफा, चुनिंदा लोगों को ही मिलता है ये सम्मान

फेसबुक ने आशीष डंगवाल को सेलिब्रेटी का खिताब देते हुए उनके पेज को ब्लू टिक से मार्क किया है...
Jan 13 2020 11:24AM, Writer:कोमल

शिक्षक आशीष डंगवाल....आपको याद होगा साल 2019 में पहाड़ के इस युवा शिक्षक को भंकोली गांव में शानदार विदाई मिली थी। उस वक्त आशीष उत्तरकाशी की कृषि घाटी में काम कर रहे थे। आशीष बच्चों की पढ़ाई को लेकर हमेशा गंभीर रहे, गांववालों की मदद भी की। लोग उनसे जुड़ाव महसूस करने लगे थे। यही वजह है कि जब आशीष का ट्रांसफर दूसरी जगह हुआ तो गांव के लोग बिलख-बिलख कर रोने लगे। गांववालों ने आशीष को गांव से खूब आदर-सत्कार देकर विदा किया। इस भावुक विदाई की तस्वीरें सोशल मीडिया, टीवी और अखबारों में छाई रहीं। कुल मिलाकर पहाड़ के इस शिक्षक का रुतबा अब एक सेलिब्रेटी जैसा हो गया है। आशीष ने अपने नाम से नहीं, बल्कि अपने काम से लोगों दिलों में जगह बनाई है। पहाड़ के इस शिक्षक को फेसबुक ने भी खास सम्मान से नवाजा है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के कैंसर रोगियों की मदद करेंगे सांसद अनिल बलूनी, पहाड़ के लोगों के लिए करेंगे नेक काम
अब शिक्षक आशीष डंगवाल के फेसबुक पेज के सामने एक ब्लू टिक लगा दिखता है। इसके खास मायने हैं, क्योंकि फेसबुक का ये ब्लू टिक सिर्फ खास लोगों की आईडी पर ही दिखता है। उत्तराखंड में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व सीएम हरीश रावत, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और मंत्री अरविंद पांडे के फेसबुक पेज पर भी ब्लू टिक लगा है। इस लिस्ट में अब शिक्षक आशीष डंगवाल का नाम भी शामिल हो गया है। फेसबुक ने उन्हें सेलिब्रेटी का खिताब देते हुए उनके पेज को ब्लू टिक से मार्क किया है। आशीष डंगवाल ने बताया कि उन्हें इस ब्लू टिक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। फेसबुक ने उनसे कुछ आईडी प्रूफ मांगे थे। नये साल पर उनकी आईडी के सामने ब्लू टिक का निशान नजर आया। जिसके लिए उन्हें छात्रों से बधाई भी मिली। शिक्षक आशीष डंगवाल इस वक्त टिहरी के इंटर कॉलेज में सेवाएं दे रहे हैं। जहां वो शिक्षा व्यवस्था में सुधार के साथ ही छात्रों को पहाड़ की संस्कृति से जोड़ने का भी काम कर रहे हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home