image: Leopard attacked on women in pithoragarh

पहाड़ में दुखद घटना..आंगन में धूप सेंक रही महिला को उठा ले गया गुलदार, ऐसे बची जान

महिला की चीख सुनकर उसकी बहन और पड़ोसी घर से बाहर निकले तो देखा कि तेंदुआ राधा को खींचते हुए जंगल की तरफ ले जा रहा है...
Jan 13 2020 12:08PM, Writer:कोमल

पहाड़ में गुलदार का आतंक चरम पर है। ऐसा को जिला नहीं, जहां गुलदार के हमले की घटनाएं ना हो रही हों। पहाड़ से लेकर मैदान तक कोहराम मचा है। गुलदार के हमले की ताजा घटना पिथौरागढ़ में सामने आई। जहां धूप सेंक रही महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार महिला को खींचता हुआ जंगल की तरफ ले जाने लगा। महिला की किस्मत अच्छी थी, जो कि उसे समय रहते मदद मिल गई। महिला का शोर सुनकर लोग उसकी तरफ दौड़ पड़े, जिसके बाद गुलदार महिला को छोड़कर भाग गया। गुलदार के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। उसके शरीर पर गुलदार के पंजों के निशान हैं, महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आगे पढ़िए पूरी घटना क बारे में

यह भी पढ़ें - पहाड़ के इस युवा शिक्षक को फेसबुक ने दिया खास तोहफा, चुनिंदा लोगों को ही मिलता है ये सम्मान
घटना कनालीछीना ब्लॉक की है। जहां रविवार को 25 वर्षीय राधा देवी आंगन में धूप सेंक रही थी। इसी दौरान तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। तेंदुआ महिला को दांतों से पकड़कर खींचने लगा। महिला की चीख सुनकर उसकी बहन और पड़ोसी घर से बाहर निकले तो देखा कि तेंदुआ राधा को खींचते हुए जंगल की तरफ ले जा रहा है। उन्होंने हल्ला मचाना शुरू कर दिया। लोगों का शोर सुनकर गुलदार ने महिला को छोड़ दिया और जंगल की तरफ भाग गया। गुलदार महिला को घर से डेढ़ सौ मीटर दूर तक खींचकर ले गया था। गुलदार के हमले की घटना के बाद से लोग डरे हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले पलेटा के चौक्याल गांव में गुलदार ने एक 9 साल की बच्ची पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया था। गुलदार अब बस्ती में घुसकर हमला करने लगे हैं। लोगों ने वन विभाग और प्रशासन से गुलदार को पकड़ने की मांग की।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home