पहाड़ की उड़नपरी..कभी गांव के खेतों में प्रैक्टिस की, अब वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई
अंकिता ने केन्या के नैरोबी में होने वाली वर्ल्ड जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है। बधाई दें
Jan 15 2020 1:12PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड की उड़नपरी अंकिता ध्यानी को बधाई। अंकिता ध्यानी जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेती नजर आएंगी। अंकिता ने केन्या के नैरोबी में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है। चैंपियनशिप का आयोजन जुलाई में होगा। दरअसल अंकिता ने गुवाहाटी में चल रहे खेलो इंडिया प्रतियोगिता में मंगलवार को पंद्रह सौ मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया। इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए उनकी एंट्री पक्की हो गई। अंकिता ध्यानी पौड़ी के जयहरीखाल प्रखंड की रहने वाली हैं। उनका परिवार मेरूड़ा गांव में रहता है। पहाड़ के छोटे से गांव से निकलकर खेलों में अपनी पहचान बनाना उनके लिए आसान नहीं था। जिस गांव में अंकिता रहती थीं, वहां सुविधाएं तो दूर दौड़ने के लिए एक मैदान तक नहीं था। लेकिन ग्राउंड की कमी भी पहाड़ की इस बेटी को दौड़ने से रोक नहीं पाई।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: जिस स्टेडियम में पिता 30 साल तक रहे सफाईकर्मी, वहीं कोच बनकर लौटा बेटा
वो कक्षा 8 से राष्ट्रीयस्तर की दौड़ प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती आ रही हैं। पिछले साल अंकिता का चयन इंटरनेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भी हुआ था, जिसका आयोजन हांगकांग में होना था, पर लापरवाह सरकारी सिस्टम के चलते अंकिता हांगकांग नहीं जा सकीं थीं। उनका पासपोर्ट समय पर नहीं बन पाया था। पर अब अंकिता के पास पासपोर्ट भी है और इंटरनेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एंट्री का टिकट भी। अब हम उन्हें केन्या में आकाश छूते देखेंगे। गुवाहाटी में हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में अंकिता ने कई उपलब्धियां हासिल कीं। उन्होंने अंडर-21 वर्ग की पंद्रह सौ मीटर की दौड़ में उत्तराखंड के लिए स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले अंकिता ने 11 जनवरी को तीन हजार मीटर की दौड़ में भी स्वर्ण पदक हासिल किया था। मंगलवार को हुई पंद्रह सौ मीटर की दौड़ में अंकिता को स्वर्ण और उत्तराखंड की ही गौरी ने कांस्य पदक जीता। मंगलवार शाम तक उत्तराखंड की झोली में चार स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक आ गए थे। शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाली अंकिता ने अब नैरोबी में 7 जुलाई से होने वाली अंतर्राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है।