पहाड़ के दो होनहारों को बधाई, वर्ल्ड बॉलीवॉल चैपियनशिप के लिए टीम इंडिया में हुआ चयन
अल्मोड़ा जिले के दो खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे...
Jan 17 2020 5:44PM, Writer:कोमल
पहाड़ के होनहार खिलाड़ी हर खेल में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। हाल ही में काशीपुर की दो सगी बहनों ने नॉर्थ इंडिया सीनियर एंड जूनियर पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड समेत तीन मेडल झटके। अब एक अच्छी खबर अल्मोड़ा से आई है। अल्मोड़ा जिले के दो खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इन खिलाड़ियों का नाम है गर्वित और हर्षित...दोनों अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं। गर्वित पिलखोली गांव में रहते हैं तो वहीं हर्षित पीपलखंड इलाके के रहने वाले हैं। गर्वित और हर्षित ने खेलो इंडिया प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया था। रुड़की में 11 से 12 जनवरी तक चली प्रतियोगिता में हर्षित और गर्वित का प्रदर्शन सबसे बेहतर पाया गया। जिसके चलते दोनों को टीम इंडिया का हिस्सा बनने का मौका मिला। अब दोनों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करते दिखेंगे। प्रतियोगिता का आयोजन नेपाल में होना है।
यह भी पढ़ें - काशीपुर में गजब हो गया, कुत्ते ने हवालात में काटी रात, पुलिसवाले करते रहे निगरानी...जानिए पूरा मामला
रुड़की में खेलो इंडिया चैंपियनशिप के दौरान उत्तराखंड की टीम में शामिल रहे गर्वित और हर्षित ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया था। इसी के आधार पर दोनों नेशनल वॉलीबॉल टीम का हिस्सा बनने में सफल रहे। प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया था। उत्तराखंड को चैंपियन बनाने में गर्वित और हर्षित का अहम योगदान रहा। अब ये दोनों नेशनल टीम के लिए खेलेंगे। हर्षित और गर्वित की उपलब्धि से क्षेत्रवासी खुश हैं। सामाजिक संगठनों ने दोनों छात्रों को बधाई दी। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। राज्य समीक्षा टीम की तरफ से भी हर्षित और गर्वित को बधाई। आप भी उत्तराखंड को गौरवान्वित करने वाले इन दोनों खिलाड़ियों को बधाई दें, उनका हौसला बढ़ाएं।