‘उत्तराखंड का माहौल बिगाड़ रहे हैं घुसपैठिये’, CM के बयान के बाद अलर्ट..संदिग्धों पर पैनी नज़र
उत्तराखंड में भी सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इसे लेकर सीएम ने सख्त रुख अपनाया है। अलर्ट जारी किया गया है।
Jan 24 2020 7:12PM, Writer:आदिशा
उत्तराखंड में भी सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। अब इसे लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सख्त रुख दिखाया है। सीएम का कहना है कि ‘हमें सूचना मिली है कि उत्तराखंड में जामिया मिलिया और कश्मीर से कुछ लोग आए हैं। ये लोग सीएए के नाम पर उत्तराखंड में लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं’। सीएम का कहना है कि ‘ऐसे लोग सचेत हो जाएं और उत्तराखंड में घुसने का प्रयास न करें। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि उत्तराखंड का माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सरकार द्वारा अधिकारियों को ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी के आदेश दिए गए हैं। सीएम ने साफ चेतावनी दी है कि जो भी ऐसी गतिविधियों में लिप्त पाए गया, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उधर सीएम के बयान के बाद उत्तराखंड में जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए काम कर रही जम्मू एंड कश्मीर स्टूडेंट एसोसिएशन भी सक्रिय हो गई है। एसोसिएशन के स्पोक्सपर्सन नासिर खुहामी का कहना है कि कश्मीर से आए लोगों पर ऐसे बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं। उधर हल्द्वानी में धारा 144 का हवाला देते हुए सीएए के खिलाफ चल रहे धरने को खत्म कराने की कोशिश की गई है धारा 144 लगने के बाद यहां महिलाएं बेहद कम संख्या में मौजूद नजर आईं। हल्द्वानी के धरने जैसी स्थिति फिर न आए, इसके लिए सख्त हिदायत दी गई है। डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार का कहना है कि राज्य में शांतिभंग की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
यह भी पढ़ें - देहरादून के बाद हल्द्वानी में CAA के खिलाफ प्रदर्शन, रातभर धरने पर बैठी मुस्लिम महिलाएं